MP में बीजेपी को बड़ा झटका, चार बार के विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Share on:

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तारीख का ऐलान हो चुका है, लेकिन इस बीच नेताओं का दल बदलने और पार्टी छोड़ने का दौर भी चल रहा है। कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद पूरे राज्य में बगावत शुरू हो चुकी है और प्रत्याशियों के पुतले फूंके जा रहे हैं।

इतना ही नहीं बीजेपी में भी नेताओं का पार्टी छोड़ने का दौरा जारी है। बीजेपी की सूची जारी होने के बाद कई दिग्गज नेता टिकट कटने के बाद पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। रविवार को भारतीय जनता पार्टी को चंबल में बड़ा झटका लगा है चार बार के विधायक रहे पूर्व विधायक रसाल सिंह ने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

जानकारी के अनुसार टिकट काटने की वजह से फिर अपनी पार्टी से काफी ज्यादा नाराज चल रहे थे खबर यहां भी है कि वह बसपा का दामन थाम सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी द्वारा भिंड की लहार विधानसभा सीट से अंबरीष शर्मा गुड्डू को प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि रसाल सिंह टिकट को लेकर अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे। लेकिन टिकट न मिलने से उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

इस्तीफे में रसाल सिंह ने लिखा है “मैंने भाजपा संगठन के एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया। सदैव संगठन के हित में कार्य किया लेकिन चूंकि संगठन ने पार्टी के साथ गद्दारी करने वाले नेता को बढ़ावा देकर बिना किसी को सुने चुनावी रण में उतारकर पार्टी के लोकतंत्र की हत्या की है।

ऐसे में मेरा उनके लिए प्रचार करना मेरे स्वाभिमान के साथ न्याय नहीं होगा। यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई भारतीय जनता पार्टी के नेता इस्तीफा दे चुके हैं और कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव ऐलान के बाद से ही लगातार नेताओं का दल बदलने का दौर देखने को मिल रहा है।