इन दिनों देशभर में कोरोना की दूसरी लहर का आतंक मचा हुआ है। ऐसे में उत्तरप्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। साथ ही इस परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
इसके अनुसार, 5 जून से बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी। दरअसल, कोरोना के चलते छात्रों के बीच लगातार असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, जिसे बोर्ड ने अब साफ कर दिया है। बता दे, 5 जून 2021 को 10 वीं और 12 वीं के हिन्दी विषय के साथ परीक्षा शुरू हो रही है।
साथ ही 14 जून को मैट्रिक छात्रों के लिये अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित होगी। ये परीक्षा सुबह 8 बजे शुरू होगी और 11:15 बजे तक चलेगी। हालांकि इस बीच सीबीएसई और मध्य प्रदेश जैसे बोर्ड्स ने कक्षा 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दी है। कहा जा रहा है कि यूपी बोर्ड भी ऐसा कदम उठा सकता है। सीबीएसई की तरह यूपी बोर्ड के पास आंतरिक या छमाही परीक्षाओं के मॉर्क्स का डाटा नहीं है।