इंदौर। जोन क्रमांक 11 जोनल अधिकारी नागेंद्र सिंह भदोरिया ने कहा कि आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार आरएनटी मार्ग स्थित झाबुआ टावर कारपोरेट हाउस में स्थित दुकान, शोरूम, ऑफिस के साथ ही 4 लिफ्ट को भी सील कर दिया गया। आपको बता दे आरएनटी मार्ग स्थित झाबुआ टावर में अनुमति के विपरीत एवं अवैध निर्माण किए जाने पर नगर निगम द्वारा पहले भी नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन इसके बाद भी संचालक द्वारा आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई थी।
must read: ‘युवा’ भ्रष्टाचार: 2018 की भर्ती में बना पटवारी, लाखों रुपये डकार चुका, अब रंगे हाथ धराया