ओडिशा में भारी बारिश की आशंका, मछुआरों के लिए प्रशासन ने जारी की चेतावनी

Shivani Rathore
Published on:

भुवनेश्वर। क्षेत्रीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम बंगोप सागर में सक्रिय कम दबाव का क्षेत्र पारादीप से 90 किमी. दूर है जबकि पश्चिम बंग सागर द्वीप से 170 किलोमीटर दूर है। इसकी रफ़्तार 10 किमी. प्रतिघंटे की है और यह उत्तर-पूर्व दिशा में रहा है। इसके प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने प्रदेश के सभी बंदरगाह में 3 नंबर खतरे का निशान जारी किया गया है। समुद्र अशांत होने के कारण मछुआरों को ना जाने की हिदायत दी गई है।

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय कम दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव में तब्दील हो गया है। और संभावना है कि आज सागर द्वीपपुंज एवं बांग्लादेश खेपुपड़ा के बीच यह स्थल भाग से टकराएगा। जिस के कारण भारी बारिश होने संभावना है।