Bhopal : अस्पताल में 5 माह की बच्ची की मौत, पुलिस ने ऐसे दबाया हादसा, लगे आरोप

Ayushi
Published on:

भोपाल : भोपाल (Bhopal) के एक निजी अस्पताल (Hospital) में एक 5 माह की मासूम की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस का अजीब रवैया सामने आया है। बताया जा रहा है कि बच्ची की मौत हुई तो अस्पताल प्रशासन ने परिजनों से पहले पुलिस को बुलाया। बच्ची की मौत की खबर पहले पुलिस को दी गई। जब पुलिस अस्पताल पहुंची परिजनों को खबर पहुंची और इस मामले को पुलिस ने रफा दफा करने का परिजनों पर दबाव बनाया। लेकिन बाछिन का पिता किसी भी दबाव के आगे नहीं झुका। जिसके बाद पुलिस को ये मामला कायम रखना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक, बच्ची के परिजन विदिशा के रहने वाले हैं। ऐसे में ये इलाज के लिए भोपाल आए थे। बच्ची के पिता बलराम किरार में मजदूरी करते हैं। ऐसे में जब उनकी बच्ची के पेट में दिक्कत हुई तो वह उसे लेकर भोपाल आए थे। यहां उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि बच्ची को बालाजी अस्पताल लेकर आए थे। ऐसे में अस्पताल में इलाज करवाने के लिए परिजनों से मोटी रकम मांगी गई।

Must Read : IPL 2022: Rcb को मिली करारी हार, पंजाब किंग्स ने दर्ज की धामकेधार जीत

ऐसे में बच्ची के पिता ने इलाज करवाने के लिए इंकार कर दिया। उसके बाद बच्ची के पिता से आयुष्मान कार्ड की जानकारी ली गई तो बच्ची को अस्पताल में भर्ती किया गया। भर्ती करवाने के बाद परिजनों को बच्ची की तबियत की कोई जानकारी नहीं दी गई। वहीं परिजनों की बिना अनुमति से बेटी का ऑपरेशन कर दिया गया। ऐसे में बच्ची की मौत हो गई।

इसको लेकर परिजनों ने बताया कि जब वो अपनी बेटी को इलाज करवाने के लिए अस्पताल आए थे तब वह बिलकुल ठीक थी। उसे दूध पीने में भी कोई तकलीफ नहीं हो रही थी। लेकिन पिता ने ये आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन ने अपनी गलती को छुपाने के लिए इसकी खबर पहले पुलिस को दी.जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को दाबाने का दबाव बनाया। वहीं एक पुलिसकर्मी ने उनसे पैसों की बात कही। वहीं बच्ची के पिता ने ये भी आरोप लगाया है कि पुलिस वालों ने उसे धमकाया था।