प्रदेश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थान एसजीएसआईटीएस के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र भारत बांगर को प्रतिष्ठित “श्रीमती सुशीला त्रिपाठी स्वर्ण पदक” द्वारा सम्मानित किया गया। भारत बांगर को यह सम्मान विभाग के एम टेक पाठ्यक्रम में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने हेतु संस्थान की गोल्ड मेडल सेरेमनी में शनिवार दिनांक 18.03.2023 को प्रदान किया गया।
Read More : MP News : आज से सामूहिक हड़ताल पर तहसीलदार, व्हाट्सएप ग्रुप से भी हुए बाहर
भारत अपनी थीसिस डॉ राकेश खरे, प्रोफेसर सिविल इंजीनियरिंग विभाग एवम डीन प्रशासन एसजीएसआईटीएस तथा डॉ नवीत कौर, वैज्ञानिक, ( ब्रिज) सीआरआरआई, दिल्ली के मार्गदर्शन में पूरी कर रहें है। साथ ही साथ छात्र को 4 राष्ट्रीय एवम बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा जॉब ऑफर भी मिल चुका है। यह समारोह संस्थान के निदेशक प्रो. राकेश सक्सेना की अध्यक्षता में पूर्ण हुआ। मुख्य अतिथि इंजी. आर. पी. अहिरवार, आईएएस तथा सीईओ इंदौर विकास प्राधिकरण एवम विशेष अतिथि श्री अशोक चितले, वरिष्ठ अभिभाषक उपस्थित रहे।