एक अच्छे इंजीनियर बने लेकिन समाज और देश के प्रति संवेदनशीलता से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करे, IDA इंदौर इंजीनियर आर पी अहिरवार

mukti_gupta
Published on:

एसजीएसआईटीएस के वार्षिक उत्सव आयाम का समापन शनिवार को स्वर्ण पदक वितरण समारोह के साथ संपन्न हुआ । इस प्रोग्राम के तहत पहले दिन ड्वांड एक रोबोटिक युद्ध, क्लब प्रतिबिंब द्वारा आर्ट ए होलिक में पेंटिंग, एनसीसी की अवरोध बाधा प्रतियोगिता और अन्य एक्टिविटी का आयोजन किया गया।इस वर्ष कुल 24 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक, एक छात्र को मेरिट स्कॉलरशिप और 9 छात्रों को प्रोत्साहन पत्र दिए गए।

इस वर्ष मैकेनिकल इंजीनियरिंग की सिद्धि जैन , इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के गौतम अग्रवाल और सिविल इंजीनियरिंग के अरुण कुमार खटीक को दो-दो स्वर्ण पदक प्राप्त हुए हैं। बी फार्मेसी की स्वर्ण पदक विजेता प्रियंका जांगिड़ , जो कि अभी अमेरिका में अध्ययनरत हैं, उनका स्वर्ण पदक उनके दादा-दादी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीईओ, आई डी ए इंदौर इंजीनियर आर पी अहिरवार रहे।

इन स्वर्ण पदक में 2 पदक डॉ. पी. के. सेन मेमोरियल और डॉ. के. के. हलदर मेमोरियल पदक पहली बार दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीईओ, आई डी ए इंदौर इंजीनियर आर पी अहिरवार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक चितले शामिल थे।डायरेक्टर डॉ. राकेश सक्सेना, समन्वयक डॉ. स्मिता वर्मा एवं डॉ. प्रीति त्रिवेदी भी मौजूद थे। इस वर्ष संस्थान के पूर्व निदेशक जे. पी. श्रीवास्तव के सम्मान में डॉ जे. पी. श्रीवास्तव बेस्ट टीचर अवार्ड भी दिया गया।

Also Read : अगले 48 घंटों में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

डॉ. कृष्णकांत धाकड़ आईपी विभाग को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि रामप्रकाश अहिरवार जी, जो कि संस्थान के भूतपूर्व छात्र भी रहे हैं, उन्होंने अपने छात्र काल की कुछ घटनाएं साझा की और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे न केवल एक अच्छे इंजीनियर बने अपितु समाज और देश के प्रति संवेदनशीलता से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें।