अगले 48 घंटों में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

राजधानी दिल्ली समेत मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में मौसम में बड़ा बदलाव देखा गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 18 से 20 मार्च तक हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और चंडीगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न भागों में गरज के साथ बारिश का अलर्ट है।

इन राज्यों में जोरदार बारिश का अलर्ट

IMD के अनुसार, आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड सहित मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़, राजस्थान और गुजरात में भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही गोवा महाराष्ट्र सहित 21 मार्च तक आंतरिक तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगना, कर्नाटक, बंगलुरु में गरज चमक के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली में सुबह से बारिश का दौर जारी

अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो आज नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद समेत आसपास के कई इलाकों में आज सुबह से ही बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो आज न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही 19 और 20 मार्च तक मौसम की गतिविधियां लगातार जारी रहेगी।

एमपी में मौसम विभाग का अलर्ट जारी, 20 मार्च तक रहेंगे बारिश के आसार

मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल समेत उज्जैन, रीवा, सागर, ग्वालियर, सहित कई जिलों में भारी बारिश साथ आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही आने वाले 3-4 दिनों इसी तरह का मौसम देखा जाएगा। जिस कारण तापमान में भी गिरावट देखी जाएंगी। अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ बिजली चमकने और बादल गरज के साथ हल्की बारिश देखी जा रही है।

Also Read : बाहुबली स्टार Prabhas का न्यू लुक हुआ वायरल, फैंस ने दिए कुछ ऐसे Reactions, देखें लेटेस्ट तस्वीरें