Bank of India ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, अब भारी पड़ेगा सेविंग अकाउंट

Share on:

नई दिल्ली: बैंक ऑफ़ इंडिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है. जानकारी के अनुसार, बैंक ने अपने सेविंग्स अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी पर ब्याज दरों में कटौती की है. बताया जा रहा है कि सेविंग अकाउंट पर 0.15 फीसदी ब्याज दर में कटौती की है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 1 मई से लागू हो गई है.

यह भी पढ़े – Bank Holidays In May: जल्द से जल्द निपटा लीजिए अपने सभी जरुरी काम, बैंकों की लगने वाली है लंबी छुट्टी

बैंक के अनुसार, यदि कोई भी सेविंग अकाउंट होल्डर्स के बैंक अकाउंट में करीब एक लाख रुपए तक की राशि है तो उसे सिर्फ 2.75 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. वहीं, एक लाख से ज्यादा राशि पर सिर्फ 2.90 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. एक लाख रुपए से ज्यादा बैलेंस पर कोई भी कटौती नहीं की गई है.

यह भी पढ़े –  Dharmendra के बाद अब बिगड़ी Mithun Chakraborty की तबीयत, सामने आई अस्पताल की तस्वीर

आपको बता दे कि आने वाले दिनों में मई में बैंक 10 ज्यादा दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार, भारतीय रेसर्व बैंक ने हाल ही में मई महीने की बैंक की छुट्टियों की एक दी है. इस लिस्ट के मुताबिक, मई महीने में बैंक 10 से ज्यादा दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं. इस लिस्ट के जरिए आप देख सकते है और उस मुताबिक अपने बैंक आने-जाने के प्लान बना सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मई महीने में ईद, परशुराम जयंती, बुद्धपूर्णिमा जैसे त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहने वाले हैं. वहीं, अगर आप कल यानी 2 मई को बैंक जाने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि, इस दिन कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम में ईद-उल-फितर की वजह से बैंक बंद रहेंगे.