Bank Jobs 2022: एसबीआई में निकली 700 से अधिक पदों पर भर्ती, 20 सितंबर तक ऐसे करे आवेदन 

pallavi_sharma
Published on:

बैंक में जॉब करने का सपना देख रहे उम्मदवारो के लिए एक बड़ी अपडेट आई है हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए हैं। अधिसूचना के मुताबिक स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती निकली है। कुल वैकेंसी की संख्या 714 है। उम्मीदवारों की नियुक्ति मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, डेप्यूटी मैनेजर, सीनियर स्पेशल एग्ज़ेक्यटिव, सेंट्रल ऑपरेशन टीम, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, रिजनल हेड, इनवेस्टमेंट ऑफिसर और सिस्टम ऑफिसर समेत अन्य कई पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी। सबसे अधिक वैकेंसी रीलेशनशिप मैनेजर के पद पर है, इस पोस्ट के लिए 400 से भी अधिक पद रिक्त हैं।

इस दिन है परीक्षा

आवेदन प्रक्रिया 31 अगस्त से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 20 सितंबर है। परीक्षा का आयोजन 8 अक्टूबर 2022 को होगा। वहीं ऐड्मिट कार्ड 1 अक्टूबर को जारी होंगे। हालांकि एससीओ वेल्थ और डेटा साइन्टिस्ट स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा नहीं होगी।

Also Read – सुपर स्टार Chiranjeevi ने शेयर की अपने बच्‍चों की प्‍यारी तस्‍वीर, फोटो शेयर करते हुए उन्होंने अपनी एक्‍साइटमेंट की जाहिर

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए योग्यता और पात्रता दोनों ही अलग-अलग निर्धारित की गई है। जिसकी जानकारी आपको ऑफिशियल नोटिफिकेशन में मिल जाएगी। नोटिफिकेशन की लिंक नीचे दी गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडबल्यूडी केटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान की जरूरत नहीं होगी। अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें।