Bank Holiday: मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिये रिजर्व बैंक की हॉलिडे लिस्ट

mukti_gupta
Updated on:

(Bank Holiday): अप्रैल माह खत्म होने में बस एक दिन बाकी है जिसके बाद मई की शुरुआत हो जायेगी। ऐसे में अगर आपको भी इस आने वाले महीने में बैंक से सम्बंधित कोई काम है तो एक बार जाने से पहले मई में होने वाली बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख ले उसके बाद ही बैंक जाने की प्लानिंग करें। हालांकि इस बदलते दौर में बैंक के भी लगभग सभी काम ऑनलाइन होने लगे है। लेकिन कई बार कुछ ऐसे काम भी होते है जिसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत पड़ती है।

इस साल मई के महीने में बैंक अलग-अलग जोन में कुल 11 दिन बंद रहेंगे। इसमें रविवार और दूसरे एवं चौथे शनिवार की छुट्टियां शामिल हैं। इसके साथ ही इस महीने में महाराणा प्रताप जयंती,रविंद्र नाथ टैगोर जयंती, जैसे बड़े त्योहारों के कारण बैंकों को बंद रखा जाएगा। हालांकि जहां बैंक की शाखाएं बंद रहेगी वहां ऑनलाइन बैंकिंग काम करेगी तो आप ऑनलाइन अपना लेन देन का काम कर सकते है।

Bank Holiday की लिस्ट हुई जारी

भारत के केंद्रीय बैंक आरबीआई के कैलेंडर (RBI Holidays Calendar 2023) के मुताबिक इस साल मई में बैंक में साप्ताहिक अवकाश (Weekend) को छोड़कर कुल पांच दिन छुट्टी रहेगी। तो अगर आप भी इस महीने घर से बाहर निकलना है तो पहले छुट्टियों की लिस्ट पर नजर मार लेना आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेगा।

Also Read : बच्चन परिवार का हुआ बुरा हाल, अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या को मात्र 11 साल की उम्र में लगाने पड़ रहे है कोर्ट के चक्कर

• 1 मई, 2023- महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे।
• 5 मई, 2023- बुद्ध पूर्णिमा के कारण अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
• 7 मई, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद।
• 9 मई, 2023- रवींद्रनाथ टैगोर के जयंती के कारण कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
• 13 मई, 2023- दूसरा शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
• 14 मई, 2023- रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
• 16 मई, 2023- राज्य दिवस के कारण सिक्किम में बैंक रहेंगे बंद।
• 21 मई, 2023- रविवार के कारण बैंकों में रहेगा अवकाश।
• 22 मई, 2023- महाराणा प्रताप जयंती के कारण शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
• 24 मई, 2023- त्रिपुरा में बैंक काजी नजरुल इस्लाम जयंती के बैंक बंद रहेंगे।
• 27 मई, 2023- चौथा शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
• 28 मई, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक में अवकाश रहेगा।