Axis Bank, जमा और ‌‌ऋण में जबरदस्त वृद्धि, परिसंपत्ति गुणवत्ता में हुआ सुधार

Share on:

नई दिल्ली। भारत के तीसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक, एक्सिस बैंक(Axis Bank) ने वित्त वर्ष’22 की तीसरी तिमाही(net profit Q3 FY’22) और नौ महीने के अपने परिणामों की आज घोषणा की। इसने अभी तक का सबसे अधिक तिमाही शुद्ध मुनाफा(net profit) 3,614 करोड़ रु. दर्ज कराये, जिसमें वित्त वर्ष’21 की तीसरी तिमाही के 1,117 करोड़ रु. के मुनाफे की तुलना में 224 प्रतिशत की वर्ष-दर-वर्ष और 15 प्रतिशत की तिमाही-दर-तिमाही की वृद्धि हुई है।

बैंक की शुद्ध ब्याजीय आय(Net interest income of the bank) वित्त वर्ष’22 की दूसरी तिमाही के 7,900 करोड़ रु. और वित्त वर्ष’21 की तीसरी तिमाही के 7,373 करोड़ रु. से 17 प्रतिशत की वर्ष-दर-वर्ष की वृद्धि के साथ वित्त वर्ष’22 की तीसरी तिमाही में 8,653 करोड़ रु. हो गयी।

must read: Sara Ali Khan की शूटिंग के दौरान मांडू में हुआ हंगामा, बाउंसरों ने उठाए हाथ

वित्त वर्ष’22 की तीसरी तिमाही का इसका शुद्ध ब्याजीय मार्जिन (Net Interest Margin (NIM)) 14 आधार अंक तिमाही-दर-तिमाही बढ़कर 3.35 प्रतिशत हो गया। कासा जमा में 25 प्रतिशत वर्ष-दर-वर्ष और 7 प्रतिशत की तिमाही-दर-तिमाही की वृद्धि हुई, जबकि कासा अनुपात 189 आधार अंक बढ़कर 44 प्रतिशत हो गया। बैंक के परिचालन राजस्व में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह वित्त वर्ष’21 की तीसरी तिमाही के 10,302 करोड़ रु. से बढ़कर वित्त वर्ष’22 की तीसरी तिमाही में 12,493 करोड़ हो गया।