मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की हुई नियुक्ति

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य 9 नवम्बर से प्रारंभ हुआ है। इस संबंध में जिले में विधानसभा क्षेत्रवार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है।

इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र देपालपुर के लिए तहसीलदार भास्कर गाचले और तहसीलदार एच.एस. विश्वकर्मा तथा हातोद के लिए अपर तहसीलदार अनिल जैन, इंदौर के लिए को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र इंदौर-एक के लिए नायब तहसीलदार सत्येन्द्रसिंह गुर्जर, नायब तहसीलदार नितेश भार्गव तथा सहायक अधीक्षक लोकेश आहुजा, इंदौर-दो के लिए तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह, तहसीलदार मो. सिराज खान तथा नायब तहसीलदार संगीता गोलिया, इंदौर-तीन के लिए तहसीलदार धीरेन्द्र पाराशर तथा नायब तहसीलदार ओमप्रकाश चोरमा तथा नायब तहसीलदार नीरज कुमार प्रजापति, इंदौर-चार के लिए तहसीलदार ब्रम्हस्वरूप श्रीवास्तव, अर्चना गुप्ता तथा श्वेता जमरा, इंदौर-पांच के लिए तहसीलदार राजेश सोनी, नायब तहसीलदार निधि राजपुत धाकड़, नायब तहसीलदार शैफाली अग्रवाल विधानसभा क्षेत्र महू के लिए तहसीलदार अभिषेक शर्मा, तहसीलदार आनंद मालवीय तथा नायब तहसीलदार शिवशंकर जारोलिया राऊ के लिए तहसीलदार सरोजसिंह परिहार तथा नायब तहसीलदार प्रिती भिसे तथा सहायक अधीक्षक महेन्द्र गौड़ तथा सांवेर के लिए तहसीलदार तपीष पाण्डेय तथा तहसीलदार पल्लवी पुराणिक तथा राजस्व निरीक्षक संजय गर्ग को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियुक्त अधिकारी फोटो निर्वाचक नामावली, मतदाता फोटो पहचान-पत्र तैयार कराये जाने एवं मतदान केंद्रों की जांच/संशोधन आदि तथा निर्वाचन संबंधि समस्त कार्य हेतु पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे।

Also Read: दिल्ली MCD चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, 7 दिसंबर को आयेंगे नतीजे