पुंछ में मारपीट से सेना पर 3 सिविलियनों के मरने का लगा गंभीर आरोप, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी हुई शुरू

Share on:

21 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के राजौरी-पुंछ सेक्टर में हुए आतंकी हमले के बाद, आर्मी चीफ मनोज पांडे ने सोमवार को पुंछ पहुंचकर कमांडरों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सेना को प्रोफेशनल तरीके से काम करने के निर्देश दिए। एक तरफ सेना ने मारपीट से 3 सिविलियन की मौत के आरोपी जवानों के खिलाफ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सुरनकोट बेल्ट के प्रभारी ब्रिगेडियर लेवल के अधिकारी और 48 राष्ट्रीय राइफल्स के तीन जवानों को सेना ने मौजूदा ड्यूटी से हटा दिया है।

आरोपी जवानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू: सेना ने हमले में शहीद हुए 5 जवानों के खिलाफ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू की है। इसके साथ ही, सेना ने सर्च ऑपरेशन भी चलाया है और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच शुरू की है।

आतंकियों ने अपने जिम्मेदारी का दावा किया है और सोशल मीडिया पर हमले की तस्वीरें भी जारी की हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों के पास अमेरिकी M-4 कार्बाइन राइफल थी, जो पाकिस्तानी हैंडलरों से आई थी।

जानकारी के मुताबिक इस घटना से जुड़े चार जवानों का ट्रांसफर कर दिया गया है और पुलिस ने IPC की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में स्पेशल रिपोर्ट की जांच की जाएगी।