इंदौर : आउटकम्स डेलिवर्ड द्वारा फ्लैगशिप इवेंट आई बिलीव बिज़नेस अवार्ड्स का आयोजन ग्रैंड शेराटन पैलेस होटल इंदौर में किया गया। अरिहंत कैपिटल आई बिलीव बिज़नेस अवार्ड्स के 7वें एडिशन में शहर के 20 स्टार्टअप्स, एमएसएमई, एवं उद्यमियों को उनके बिज़नेस के लिए सम्मानित किया गया। चीफ गेस्ट, शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी ने अपने उद्धबोधन से उद्यमियों को प्रोत्साहित किया। साथ ही, उन्होंने शहर के उद्यमियों को उनके श्रेष्ठ कार्य के लिए बधाई दी। स्पेशल गेस्ट गौतम कोठरी जी ने भी सभी उद्यमियों के बीच अपने अनुभव शेयर किए।
अरिहंत कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड की वाइस प्रेसिडेंट, स्वाति जैन ने बताया कि वह इस इवेंट को सपोर्ट करते हुए किस नए उद्यमियों को प्रोत्साहित करना चाहती हैं। इवेंट आयोजक आउटकम्स डेलिवर्ड की मैनेजिंग पार्टनर, मूमल सिसोदिया ने बताया कि, अवार्डीस का चयन एक नॉमिनेशन प्रक्रिया द्वारा किया गया था, जिसने 200 से अधिक एंट्रीज अलग-अलग 20 कैटागरीज में आईं थी। उनमें से चुनिंदा 20 को कल सम्मानित किया गया जो की इस प्रकार हैं –
Read More : ‘आत्मा होती तुम में तो पूछता’ शैलेश लोढ़ा ने, नए मेहता साहब की एंट्री पर किया व्यंग
1 मैन्युफैक्चरिंग एंड एक्सपोर्ट्स – प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड
2 टेक्नोलॉजी – यश टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड
3 मैन्युफैक्चरिंग – बोकादिआ वायर्स
4 फ़ूड एंड बेवरेज -हाउस ऑफ़ माल्ट्स
5 फैशन एंड ब्यूटी – फिंगरटिप्स द नेल स्टूडियो
6 सोशल एंटरप्रेन्योरशिप – लूटेल – डॉट बॉ्स कन्सेप्शन प्राइवेट लिमिटेड
7 ऍफ़ एम् सी जी – एक्टिव मू फार्म्स
8 फाइनेंस/ बैंकिंग -स्वान फाइनेंस लिमिटेड
9 हॉस्पिटैलिटी – होटल ग्रैंड शेराटन पैलेस
10 एंटरटेनमेंट – लिबर्टी पिक्चर्स
11 कंस्ट्रक्शन – आगरा ग्वालियर पठावेस प्राइवेट लिमिटेड
12 ग्लोबल इम्पैक्ट – ईकेआई एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड
13 राइजिंग स्टार्स – इश्की गिफ्ट्स एंड रेसिन आर्ट
14 स्टार्टअप आउट ऑफ़ द लीग – वर्की
15 जूरी’स चॉइस – आई टी एल इंडस्ट्रीज लिमिटेड
16 सर्विसेज – ललित इंटरप्राइजेज
17 एडवेंचर – द ग्रैंड माचल रिसॉर्ट्स एंड क्लब्स प्राइवेट लिमिटेड
18 हेल्थ / मेडिसिन – लाइफ एस्थेटिक्स सेंटर
19 इन्फ्लुएंसर – फ्री प्रेस इंग्लिश डेली
20 फिटनेस / वैलनेस – द वर्ल्ड ऑफ़ फिटनेस
Source : PR