सावधान! क्या आप भी है मोमोस खाने के शौकीन? तो जान लें इसके खतरे

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्ली : अगर आप भी इन्दोरियों की तरह चटोरे है और आए दिन कुछ न कुछ बाहर जाकर खाते पीते रहते है तो सावधान हो जाए. दरअसल, आज हम आपको एक ऐसी खबर के बारें में बताने जा रहे है जिसके बारें में सुनकर आप चौंक जायेंगे. जी हां, तो आपको बता दे कि जिस ‘Momos’ को आप बड़े ही चाव के साथ बाजार या चौपाटी पर खाते है वह आपके लिए बहुत ही हानिकारक साबित हो सकते है. आइयें जानिये कैसे?

स्वास्थ से खिलवाड़
गौरतलब है कि जिस मोमोज (Momos) को आप बड़े ही शौक से खाते है वह मैदे से बनाए जाते है, और मैदे में एजोडीकार्बोनामाइ , बेंजोइल पेरोक्साइड जैसे तत्व मिलाकर इसे तैयार किया जाता हैं, जो आपके स्वास्थ के लिए बहुत हानिकारक है.Type 2 Diabetes: शुरुआती स्टेज में ही बड़े संकेत दे देता है टाइप-2 डायबिटीज, जानें इसके स्टेप्स - stages of type 2 diabetes in hindi symptoms of diabetes goup – News18 हिंदीडायबिटीज का खतरा
आपको बता दे कि मोमोज (Momos) को सॉफ्ट बनाने के लिए जिस एलोक्सन नामक तत्व का उपयोग मैदे में डालकर किया जाता है वह शरीर के पैंक्रियाज को नुकसान पहुंचा सकते है. इसके साथ ही इस शारीर में डायबिटीज (Diabetes) होने का खतरा भी तेजी से बढ़ जाता है.मोमोज़ की चटनी बनाने की विधि | Momo Ki Chatney Recipe In Hindi | How To Make Momo Chatni - YouTubeलाल चटनी हानिकारक
मोमोस (Momos) का स्वाद बढ़ाने के लिए लोग जिस लाल चटनी का इस्तेमाल करते है वह भी आपके लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकती है. क्योंकि आपको बता दे कि इस लाल चटनी के भी लोग मोमोस के साथ शौकीन हो जाते है. लेकिन आपको बता दे कि यह लाल चटनी खाने में बहुत ही  ज्यादा तीखी होती है. जिससे आपको बवासीर या पेट की समस्या होने का खतरा तेजी से बढ़ जाता है.

Also Read: अगर आप भी करते है जिम में वर्क आउट, रखे ये सावधानी, नहीं होगी हार्ट अटैक से मौत