कल से शुरू होगी Apple iPhone 15 सीरीज की धमाकेदार सेल, जानें कीमत और फीचर

bhawna_ghamasan
Published on:

Apple ने 13 सितंबर को iPhone 15 सीरीज लॉन्च की थी। इसके चार मॉडल है। भारत में इस मॉडल की प्री बुकिंग 15 सितंबर से शुरू हुई थी। अब जल्द यह 22 सितंबर से स्टोर पर मिलना शुरू हो जाएगा। आपकों बता दें, कल यानी शुक्रवार से इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर विजय सेल्स के देशभर में 128 स्टोर्स पर iPhone 15 की बिक्री शुरू होगी।आपकों यह जानकर हैरानी होगी कि मेड इन इंडिया होने के बावजूद भारत में इसकी कीमत अमेरिका और दुबई की तुलना से सबसे ज्यादा है।

आईफोन की नई सीरीज में iPhone 15, iPhone, 15 प्लस, iPhone 15 प्रो और iPhone 15 प्रो मैक्स शामिल है। iPhone 15 pro और iPhone 15 Max में भी iPhone 15 और iPhone 15 plus के समान USB Type C चार्जिंग पोर्ट हैं। iPhone 15 pro के मॉडल में नए A17 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह चिपसेट A16 की तुलना में बेहतर एफिशिएंसी और ज्यादा पावर वाला है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की स्क्रीन है।

जानें, पेमेंट ऑप्शन

एचडीएफसी बैंक के कार्ड्स से iPhone 15 सीरीज के स्मार्टफोन को खरीदने पर 5000 तक इंस्टेंट कैशबैक मिल सकता है। इसके अलावा कस्टमर के पास Cashify के जरिए 6000 तक एक्सचेंज बोनस का भी ऑप्शन मिलेगा।

20% का डिस्काउंट मिलेगा

iPhone 15 सीरीज के स्मार्टफोन खरीदने वालों को AppleCare+ पर 20% का डिस्काउंट भी मिलेगा। AppleCare+ में एक्सीडेंटल डैमेज प्रोडक्शन और सामान दिन पर स्क्रीन रिपेयर के साथ 50 GB की iCloud स्टोरेज भी मिलती हैं।