आपके Gmail इनबॉक्स में रोजाना सैकड़ों बेकार मेल्स आते होंगे, जैसे ‘50% ऑफ’ या ‘आपके लिए स्पेशल ऑफर’। इन मेल्स की भीड़ में जरूरी मेल अक्सर नजरअंदाज हो जाती है। अब Gmail ने एक शानदार फीचर पेश किया है, जो इस समस्या को एक क्लिक में हल कर सकता है।
Gmail के बिना हर वेबसाइट पर पंजीकरण मुश्किल
आजकल लगभग हर वेबसाइट और ऐप हमसे Gmail की मांग करती है। यूजर्स भी OTP प्राप्त करने और ऑर्डर ट्रैक करने के लिए आसानी से अपना ईमेल डाल देते हैं। लेकिन उसके बाद शुरू होती है बेकार मेल्स की झड़ी। हर सुबह 20-25 अनचाहे मेल देखकर सिर घूम जाता है।

जीमेल को अंततः यह समझ में आ गया कि यह कोई मामूली समस्या नहीं है। इसी वजह से उन्होंने एक साल तक इस नए फीचर पर काम किया, और अब इसे धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।
Gmail ने लॉन्च किया नया ऑप्शन
Gmail अब एक नया फीचर पेश कर रहा है जिसका नाम है “Manage Subscriptions”. यह विकल्प आपके इनबॉक्स को व्यवस्थित और उपयोगी बनाए रखने में मदद करेगा। इसके माध्यम से आप उन सभी मेल सब्सक्रिप्शन्स को एक ही जगह देख सकते हैं, जिन्हें आपने कभी न कभी किसी लिंक पर क्लिक करके सक्रिय किया था।
अब आपको हर मेल को खोलकर ‘Unsubscribe’ का विकल्प ढूंढने और कई सवालों के जवाब देने की जरूरत नहीं है। बस एक बटन पर क्लिक करें, और आपके सभी सब्सक्रिप्शन एक जगह सामने आ जाएंगे। जिन मेल्स की जरूरत हो, उन्हें रखें और बाकी को आसानी से अनसब्सक्राइब करके हटा दें।
नए फीचर को एक्टिवेट करने का तरीका
यह नया फीचर आपको Gmail ऐप और वेब, दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर ‘Manage Subscriptions’ बटन के रूप में मिलेगा। यह विकल्प इनबॉक्स के बाईं ओर मौजूद अन्य टैब्स जैसे Promotions, Social, और Spam के साथ ही नजर आएगा।
अब यह फैसला आपके हाथ में है कि कौन-सा ईमेल उपयोगी है और कौन-सा केवल जगह घेर रहा है। ज़रूरी मेल्स को रहने दें और बाकी को एक क्लिक में हटा दें। इस तरह Gmail इनबॉक्स को साफ करने में न तो ज्यादा समय लगेगा और न ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।