Antim Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, तीसरे दिन बटोरे इतने करोड़

Pinal Patidar
Published on:
antim

Antim : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ (Antim: The Final Truth) को लेकर चर्चा में बने हुए है। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा सकती है। वहीं सलमान खान ने शानदार एक्टिंग से फैंस को दीवाना बना दिया है। भाईजान को पर्दे पर देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस सिनेमा घर पहुंच रहे हैं और अलग-अलग तरीके से अपना उत्साह जाहिर कर रहे हैं।

Antim: The Final Truth': Ahead of the trailer launch, the makers drop a  face-off poster of Salman Khan and Aayush Sharma | Hindi Movie News - Times  of India

फिल्म की कमाई को लेकर ‘बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम’ के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 4.50 करोड़ की कमाई की थी। तो वहीं, दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 5.50 करोड़ का कारोबार किया था। लेकिन रविवार को फिल्म की कमाई में और ज्यादा बढ़ोतरी नजर आई। वहीं फिल्म ने रविवार यानी तीसरे दिन 7.50-7.75 करोड़ की कमाई की है। बता दें इस दिन फिल्म की कमाई में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। इस फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो, 18 करोड़ रुपये हो गया है।

Also Read – Atrangi Re: ‘पति की सगाई’ में Sara Ali Khan ने किया जबरदस्त Dance, ठुमकों पर फिदा हुए फैंस

Antim The Final Truth trailer: Salman Khan reminds Aayush Sharma he is  'Hindustan ka Bhai' during shirtless fight, watch | Bollywood - Hindustan  Times

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब हो रही है। वहीं फैंस भी फिल्म की खूब तारीफें कर रहे है। बता दें सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम’ देशभर में 3200 स्‍क्रीन पर रिलीज हुई है। फैंस को सलमान की ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। बता दें इस फिल्म का निर्देशन उनके बहनोई आयुष शर्मा ने किया है। ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ में सलमान खान सिख पुलिस वाले की भूमिका में नजर आ रहे हैं।