Atrangi Re: ‘पति की सगाई’ में Sara Ali Khan ने किया जबरदस्त Dance, ठुमकों पर फिदा हुए फैंस

Pinal Patidar
Updated on:
sara ali khan

Atrangi Re : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। कभी वह अपने अफेयर को लेकर तो कभी अपनी तस्वीरों को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं। सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) को लेकर चर्चा में बनी रहती है। वहीं हाल ही में इस फिल्म का गाना रिलीज हुआ है।

Atrangi Re song Chaka Chak out. Sara Ali Khan says ab har shaadi par yahi bajana - Movies News

बता दें इस डांसिंग सॉन्ग में सारा अली खान (Sara Ali Khan) के एक्सप्रेशन वाकई में कमाल के नजर आ रहे हैं। नियॉन ग्रीन साड़ी और पिंक कलर की ब्लाउज में सारा अपने ट्रेडिशनल लुक कंप्लीट किया है। वहीं उनके डांसिंग मूव्स काफी शानदार लग रहे है। गाने की शुरुआत एक डायलॉग से होती है, जहां सारा कहती हैं कि मैं देश की पहली ऐसी बीवी होऊंगी, जो अपने पति के सगाई में नाचेगी। फिर गाने की धमाकेदार शुरूआत होती है और सारा के ठुमकों पर फैंस फिदा हो रहे है।

Also Read – Monalisa ने ब्लू बिकिनी पहन बढ़ाया इंटरनेट का पारा, हॉट अंदाज से पानी में लगा दी आग

वहीं फिल्म की बात करें तो फिल्म में सारा अली खान के अलावा अक्षय कुमार (Akshay Kumar), और धनुष (Dhanush) मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म को आनंद एल. राय ने डायरेक्ट किया है। बता दें यह फिल्म क्रिसमस के खास मौके पर 24 दिसंबर को रिलीज होगी। ‘अतरंगी रे’ को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाने वाला है।