अंबानी के घर Antilia की बढ़ाई सुरक्षा, दो संदिग्धों की तलाश में है पुलिस

Akanksha
Published on:

मुंबई। मुंबई में मुकेश अंबानी के “एंटीलिया” (Antilia) की सुरक्षा आज यानी सोमवार को अचानक बढ़ा दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम (Mumbai Police Control Room) को एक टैक्सी ड्राइवर का फोन आया था। उसने जानकारी दी और बताया कि उसकी टैक्सी में बैठे दो लोग एंटीलिया की लोकेशन के बारे में पूछ रहे हैं। साथ ही टैक्सी चालक ने यह भी कहा कि दोनों व्यक्तियों के पास एक बैग था। वहीं अब मुंबई पुलिस सूचना देने वाले टैक्सी चालक का बयान दर्ज कर रही है और उसके बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

ALSO READ: Indore: TI मॉल ने कॉलोनी के रहवासियों का जीना दूभर कर दिया

इसी कड़ी में अब मुंबई पुलिस ने एंटीलिया के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। फिलहाल पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है। पुलिस को अब उन दोनों संदिग्ध लोगों की तलाश है, जो टैक्सीवाले से एंटीलिया के बारे में पूछताछ कर रहे थे। पुलिस को टैक्सी चालक ने बताया कि वो दो लोग थे उनमें एक दाढ़ी वाला शख्स था। जिसने किला कोर्ट के पास उससे एंटीलिया की लोकेशन पूछी थी। उन दोनों लोगो के पास एक बैग भी था। वहीं अब इस सूचना के बाद पुलिस उस इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।