Anant Chaturdashi Celebration Indore: अनंत चतुर्दशी पर निकली झांकिया, देखें खजराना गणेश मंदिर समिति की ये खूबसूरत झांकी

Share on:

भारत देश अपनी गौरवशाली परंपरा के लिए ही नहीं बल्कि अपनी ऐतिहासिक परंपराओं के लिए भी विश्व में प्रसिद्ध है। सभी जगहों पर गणेश चतुर्थी का उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है और अनंत चतुर्दशी चल समारोह का आयोजन भी कई जगहों पर बड़े ही धूमधाम के साथ हो रहा है। इस कड़ी में इंदौर शहर में भी अनंत चतुर्दशी के शुभ अवसर पर दरमियानी रात को शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए झिलमिलाती झांकियों का कारवां निकल रहा है।

इस समारोह को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। पूर्व की भांति इस बार भी खजराना गणेश मंदिर, इंदौर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, होप टेक्सटाइल, कल्याण मिल, मालवा मिल, हुकुमचंद मिल, स्वदेशी मिल, राजकुमार मिल, स्पूतनिक ट्यूटोरियल एकेडमी, जय हरसिद्धि मां सेवा समिति, श्री शास्त्री कॉर्नर युवक मंडल की झांकियां इंदौर शहर को रोशन करते हुए निकलेगी और सभी झांकियां अपने अखाड़ों के साथ चल समारोह में हिस्सा ले रही हैं।

अनंत चतुर्दशी के मौके पर निकलने वाली नगर निगम की झांकी का महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पूजन किया। जिसके बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भगवान गणेश जी की आरती कर भजन का आनंद लिया।

Must Read- Ganesh Chaturthi: खजराना गणेश मंदिर के अन्न क्षेत्र में अब 500 दर्शनार्थी एक साथ बैठकर कर सकेंगे भोजन

 

झांकियों के क्रम के अनुसार खजराना गणेश मंदिर की भी झांकी निकली जिसे बहुत ही खूबसूरत तरीके से झांसी को सजाया गया।

झांकिया अपने निर्धारित क्रम के अनुसार ही निकलेगी। चल समारोह में निकलने वाली झांकियों का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा। 1 खजराना गणेश मंदिर, 2 इंदौर विकास प्राधिकरण, 3 नगर निगम, 4 होप टेक्सटाइल, 5 कल्याण मिल, 6 मालवा मिल, 7 हुकुमचंद मिल, 8 स्वदेशी मिल, 9 राजकुमार मिल, 10 स्पूतनिक ट्यूटोरियल एकेडमी, 11 जय हरसिद्धि मां सेवा समिति, 12 श्री शास्त्री कॉर्नर नवयुवक मंडल इस प्रकार निर्धारित किया गया है।