America : बॉक्सिंग के पूर्व सितारे माइक टायसन की हालत खराब, महीने में पी जाते हैं 32 लाख का गांजा

Shivani Rathore
Published:

बॉक्सिंग (Boxing) की दुनिया के दिग्गज नाम और खेल जगत के सबसे सफल सितारों में शुमार पूर्व हेवीवेट बॉक्सिंग चैम्पियन माइक टायसन (Mike Tyson) की हालत इन दिनों बहुत ही ज्यादा खराब चल रही है। उनका स्वास्थ्य बहुत ही ज्यादा बिगड़ा हुआ है और फिलहाल वे व्हील चेयर पर अपना गुजारा कर रहे हैं। कभी बॉक्सिंग रिंग में बड़े बड़े दिग्गज बॉक्सरों को अपने पंचों से चित करने वाला यह महान बॉक्सर आज चलने-फिरने से भी मोहताज है और अपनी नाक पर बैठी मक्खी भी बमुश्किल ही उड़ा पाता है।

America : बॉक्सिंग के पूर्व सितारे माइक टायसन की हालत खराब, महीने में पी जाते हैं 32 लाख का गांजा

Also Read-Jharkhand : खतरे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुर्सी, अवैध खनन का मामला बना कारण

गांजे के अत्यधिक सेवन से बिगड़ी तबियत

गौरतलब है कि बॉक्सिंग के इस पूर्व सितारे की ये हालत लगातार भारी मात्रा में गांजे के सेवन से हुई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार माइक टायसन एक महीने में करीब 32 लाख का गांजा पी जाते हैं, जिसे उनके द्वारा ही अपने 420 एकड़ के फार्म हॉउस पर उगाया जाता है, जिसके लिए सरकार से उन्होंने अनुमति भी ले रखी है।

America : बॉक्सिंग के पूर्व सितारे माइक टायसन की हालत खराब, महीने में पी जाते हैं 32 लाख का गांजा

Also Read-zomato : विवादित हुआ ऋतिक रोशन का ‘महाकाल की थाली’ का विज्ञापन, उज्जैन के पुजारी हुए नाराज