गजब का जुगाड़! युवक ने बाइक में सेट कर दिया बस जैसा गियर, वीडियो देख लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रिया

ravigoswami
Published on:

इंटरनेट पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहतें है। जिसे देख लोगों का माथा चकरा जाए। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देख आप यकीन नही कर पाएंगे। क्या आपने कभी यह सोचा है कि बाइक में गियर लगाते हुए पैर नहीं बल्कि हाथों का उपयोग किया जा सकता है।

वायरल वीडियो में देख सकतें है, कि शख्स ने बिना पैर लगाएं हाथों से गियर चेंज कर दिया। बंदे ने हैंडल के हत्थे पर कार में लगने वाली गियर के ऊपरी हिस्से को जोड़ा हुआ है। वीडियो में शख्स को हाथों से गियर बदलते भी देखा जा सकता है। जहां एक तरफ लोग शख्स के दिमाग की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोग बंदे की मौज भी ले रहे है।

वहीं वीडियो देखने के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहें है। एक यूजर ने लिखा कि भाई समाधान के लिए समस्याएं पैदा कर रहे है। दूसरे यूजर ने लिखा- जब गियर हाथ से बदलेंगे तो क्लच कैसे दबा पाएंगे। एक अन्य यूजर ने बेहद संवेदनशीलता दिखाते हुए लिखा कि सभी लोग क्यों इसे ट्रोल कर रहे हैं यह उन दिव्यांग लोगों के लिए अच्छी पहल है जो गियर बाइक चलाना चाहते हैं यह वास्तव में सराहनीय बात है।

इस चौंका देने वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर इस Reel को @babu._mp_17 नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहें है। खबर लिखे जाने तक लगभग 12 करोड़ यूजर देख चुकें है। तो 1 करोड़ से अधिक लाईक मिल चुका है।