प्रधानमंत्री आवास एवं राजीव योजना के अंतर्गत कल होगा आवासीय इकाइयों का आवंटन

Akanksha
Published on:

इंदौर : आयुक्त एवं कार्यपालक निदेशक प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर के यातयात को सुगम बनाने हेतु नगर निगम स्मार्ट सिटी के माध्यम से जवाहर मार्ग ब्रिज से चन्द्र भागा ब्रिज तक (साउथ तोड़ा) सरस्वती नदी किनारे मास्टर प्लान में प्रस्तावित 24 मीटर चौड़ी एवम 400 मीटर लम्बाई की सड़क का निर्माण 14 करोड़ की लागत से किया जाना है।

उक्त सड़क निर्माण में बाधक 300 परिवारों को नगर निगम द्वारा आवास योजनाओ में निर्मिय सर्व सुविधा युक्त आवासीय इकाइयां दिनांक 28 नवंबर 2020 को रविन्द्र नाट्य ग्रह में सुबह 11 बजे लॉटरी पद्धति से आवंटित की जाएंगी। हितग्राहियो के चयन की प्रकिया शासन मार्ग दर्शिका के अनुसार पूर्ण की जा चुकी है। वर्तमान में साऊथ तोड़ा वस्ती के रहवासी अत्यंत खराब बातावरण में जीवनयापन करने को मजबूर है उन्हें सर्वसुविधायुक्त आवासीय इकाइयां आवंटित की जा रही है जिन्हें हितग्राही अंशदान की राशि जमा होने पर हितग्राही के पक्ष में रजिस्ट्री की जावेगी। पाल द्वारा बताया कि उक्त सड़क के निर्माण होने से राजवाड़ा क्षेत्र एवम जवाहर मार्ग का यातायात का भार काफी कम हो जायेगा।