भोपाल : स्कूलों के बाद अब शिवराज सरकार ने प्रदेश के सभी तरह के महाविद्यालयों के लिए बड़ा ऐलान किया है. गुरुवार को उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा है कि, प्रदेश में सभी शासकीय और अशासकीय महाविद्यालय एक जनवरी 2021 से खुल जाएंगे. प्रदेश में महाविद्यालय तीन चरणों के साथ खुलेंगे.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, एक जनवरी से कुछ विभागों को खला जाएगा. वहीं 10 जनवरी से 50 फीसदी तक विभाग खुल जाएंगे. बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती है. ऐसे में हर कॉलेज में कोरोना संबंधित नियमों का सख्त पालन किया जाएगा. छात्रों की सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध किए जाएंगे.
ई-पद्धति से होगी परिक्षाएं…
कॉलेज के छात्रों की परीक्षाएं ई-पद्धति के तहत होगी. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने जानकारी देते हुए कहा है कि, यूजी और पीजी की परीक्षाओं की तैयारियों के लिए शिक्षकों की टीम का गठन किया गया है. महाविद्यालय के 50 छात्रों पर एक शिक्षक की नियुक्ति होगी.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, बीते दिनों मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए स्कूलों पर बड़ा निर्णय लिया था. सरकार ने कहा था कि, आठवीं कक्षा तक के स्कूल 31 मार्च 2021 तक नहीं खुलेंगे और 10वीं-12वीं के छात्रों की नियमित कक्षा 18 दिसंबर से लगेगी. साथ ही सरकार ने कहा था कि, विद्यालय के लिए नए सत्र की शुरुआत एक अप्रैल 2021 से होगी.