Ex गर्लफ्रेंड की शादी में जमकर नाचे अक्षय कुमार, दिखे आंखो में आंसू

Pinal Patidar
Updated on:

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी शानदार फिल्मों और म्यूजिक वीडियो को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। साल 2019 में रिलीज हुआ उनका म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल’ काफी वायरल हुआ था। इस गाने को फैन्स ने काफी पसंद किया था। इस सॉन्ग में अक्षय कुमार और नुपुर सेनन की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया। ये गाना आज तक लोगों के जेहन में बना हुआ है।

https://www.instagram.com/p/CQqEAdFB4Pq/

बता दें अब इस गाने का दूसरा पार्ट ‘फिलहाल 2’ आने वाला है। इसका धमाकेदार टीजर भी आउट हो चूका हैं। टीजर में नुपर सेनन शादी के जोड़े में नजर आ रही हैं। वहीं अक्षय कुमार दिल में दर्द लिए बारात में नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। फैन्स इस गाने को लेकर काफी एक्साइडेट हो रहे हैं। साथ ही बेसब्री से गाने के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CQvNli5hbSy/?utm_source=ig_web_copy_link

अक्षय कुमार और नुपर दोनों ने ही गाने का टीजर अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर किया है। अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, फिलहाल से मोहब्बत करने का समय करीब आ रहा है। फिलहाल 2 गाना 6 जुलाई को रिलीज हो रहा है। तब तक टीजर का आनंद लें। वहीं नूपुर सेनन ने लिखा, चलिए दिखा ही देते हैं आपको हमारी मोहब्बत की एक झलक।