भोपाल : किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने आज वैक्सीन का दूसरा टीका मंडी बोर्ड मुख्यालय में आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में लगवाया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर 11 से 14 अप्रैल 2021 तक टीकाकरण उत्सव मनाया जा रहा है।
सोमवार को मंडी बोर्ड मुख्यालय भोपाल में भी टीकाकरण उत्सव अंतर्गत वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में मंडी बोर्ड के 45 वर्ष से अधिक उम्र के 111 कर्मचारियों ने वैक्सीनेशन कराया। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने वैक्सीनेशन कार्य में संलग्न डॉक्टर, नर्स व अन्य स्टॉफ को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित भी किया।