आखिर क्यों मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वजह कर देगी हैरान

Simran Vaidya
Published on:

मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में ओटीटी पर अपने रिएलिटी शो को लॉन्च किया। जिसका नाम है ‘मूविंग इन विद मलाइका’. ऐसे में इस शो पर मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर और उनके रिलेशनशिप को लेकर आए दिन ट्रोल कर रहे ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब भी दिया हैं.हॉट एंड फिट डीवा मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे फेमस कपल हैं. वही एक इन पॉपुलर कपल को इनकी एज गैप के कारण भीकाफ़ी ज्यादा ट्रोल किया जाताहैं। तो वही दूसरी तरफ मलाइका अरोड़ा के तलाक और ड्रेसिंग सेंस की वजह से भी मलाइका को काफ़ी ट्रोल किया जाता हैं. हालांकि मलाइका इन दिनों अपने प्रसिद्ध रिएलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ से सभी का मुंह बंद कर दिया हैं. इस शो पर ना केवल उन्होंने उनके और अर्जुन के साथ रिलेशनशिप को लेकर,बल्कि उनकी शादी के प्लांस को लेकर भी खुलासा किया है.

कॉमेडियन बनीं डीवा मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा अपने रिएलिटी शो के चौथे भाग के एपिसोड में स्टैंडअप कॉमेडियन बनीं, ऐसे में मलाइका ने उन लोगों की भी क्लास ली हैं,जो उनके और अरबाज खान के तलाक, अर्जुन संग रिलेशनशिप और उनके वॉकिंग स्टाइल पर भी उन्हें काफी हद तक ट्रोल करते हैं. ऐसे में मलाइका ने साफ-साफ कह दिया, कि वो अर्जुन कपूर को डेट करके उनकी लाइफ ख़राब नहीं कर रही हैं.वही मलाइका अरोड़ा ने तंज कसते हुए कहा कि मेरी बदनसीबी हैं कि मैं ना सिर्फ ऐज में बड़ी हूं बल्कि खुद से छोटे आदमी को भी डेट कर रही हूं. वही मलाइका ने अपने इस शो पर ऐसा भी कहा की वो और अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में आकर उनकी लाइफ ख़राब नहीं कर रही हैं. और मलाइका ने अपने इस शो पर ट्रोलर्स को उनके ट्रोल की भी नसीहत दी हैं.

Also Read – रणवीर और दीपिका ने फिल्म सर्कस के इस गाने से मचाया धमाल, सॉन्ग सुनते ही फैंस को लगेगा ‘करंट

आखिर क्यों लगाई मलाइका ने फटकार

वही मलाइका अरोड़ा ने कहा की अब अर्जुन कपूर बच्चे नहीं हैं बड़े हो गए हैं. वैसे मलाइका अरोड़ा ने लोगों से रिक्वेस्ट करते हुए अर्जुन कपूर के लिए ये भी कहा हैं, कि भगवान के लिए वो अब बड़ा हो चुका है उसमे समझ हैं की वो क्या सही और क्या गलत कर रहा हैं, वही मलाइका अरोड़ा ने कहा की अब अर्जुन कपूर बच्चे नहीं हैं बड़े हो गए हैं , साथ ही मलाइका ने ये भी कहा की हम दो एडल्ट हैं जो अपनी सहमति से साथ में रहना चाहते हैं. अगर कोई बड़ा आदमी खुद से छोटी लड़की को डेट कर रहा हैं या फिर उसके साथ रिलेशनशिप में हैं तो वो कोई प्लेयर है. वहीं अगर लड़की बड़ी हुई और लड़का छोटा तो उसे cougar कहा जाता है, जो बिलकुल भी ठीक नहीं हैं.ऐसे किसी के बारे में पूरा सच जाने बिना ट्रोल करना या कमैंट्स करना सही नहीं हैं.