Aditya Narayan: ने शेयर की बेटी की पहली तस्वीर, पापा की गोद मे खुश दिखी तविशा

pallavi_sharma
Published on:

मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे एक्टर, होस्ट आदित्य नारायण इन दिनों बहुत ज्यादा सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। आदित्य ने टीवी इंडस्ट्री में बहुत नाम कमाया है। आदित्य नारायण अपने सोशल मीडिया अकाउंट में बहुत एक्टिव रहते है। वो अक्सर अपनी नई नई फोटो शेयर करते रहते है। आदित्य नारायण के घर हालही में कुछ महीने पहले एक बेटी का जन्म हुआ है। आदित्य ने अपनी बेटी का नाम तविशा नारायण रखा है। आदित्य ने बेटी की पहली तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तविशा इस तस्वीर में बहुत क्यूट और सुंदर लग रही है।

Also Read- Weather Forecast : के राज्यो में भारी बारिश की चेतावनी IMD ने जारी किया अलर्ट

इस फोटो को फैंस बहुत प्यार दे रहे है।तस्वीर को शेयर करने कुछ ही मिनटों में तसवीर वायरल हो गई है।आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर कर लिखा “हमारी नन्ही तविशा के साथ पहले फैमिली वेकेशन पर जाने का फैसला किया और मुझे कहना होगा हम इसे बहुत इंज्वॉय कर रहे हैं।गौरतलब है कि आदित्य नारायण ने दिसंबर 2020 में अपने प्यार श्वेता अग्रवाल की थी। आदित्य ने बॉलीवुड में कई फ़िल्में भी की लेकिन फ़िल्मी करियर ज्यादा अच्छा नहीं रहा इसके बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री को चुना और कुछ ही सालों में बहुत नाम कमाया है।