MP में फिर Accident: ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, यहाँ हुई घटना

Piru lal kumbhkaar
Published on:

सतना। मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटना(road accident in Madhya Pradesh) के मामले दिनोंदिन बढ़ते ही जा रहें हैं। अब खबर हैं कि MP के सतना जिले में मटेहना गांव के पास एक ट्रक और मोटर सायकिल की जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई है।

बताया जा रहा हैं कि दोनों मृतक मोटर सायकिल पर सवार थे। पुलिस सूत्रों का भी यहीं कहना हैं कि कोलगवां थाना क्षेत्र में मटेहना गांव के पास तेज रफ्तार से आते हुए ट्रक ने मोटर सायकिल सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई। अब पुलिस घटना की जांच करने में जुट गई।