महू क्षेत्र में आवारा कुत्तों को पकड़ने और नसबंदी के लिए चलाई जाएगी मुहिम

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : इन्दौर जिले के डॉ.अम्बेडकर नगर महू क्षेत्र में आवारा कुत्तों को पकड़ने तथा उनकी नसबंदी के लिए मुहिम चलाई जायेगी। यह मुहिम स्थानीय निकायों तथा संबंधित विभागों के माध्यम से चलेगी। यह जानकारी महू में संपन्न ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में दी गई।

यह बैठक अनुविभागीय दण्डाधिकारी डॉ. अंबेडकर नगर महू श्री विनोद राठौर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बताया गया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में कुत्तों द्वारा काटने की संख्या में इज़ाफा हो रहा हैं। इस संबंध में छावनी परिषद महू,नगर परिषद मानपुर एवं महूगाव को निर्देश दिये गये हैं कि आवारा कुत्तों को पकड़ने की मुहिम चलाई जाये तथा कुत्तों की नसबंदी हेतु एनजीओ से संपर्क कर नसंबदी संपन्न कराई जाए एवं पालतु कुत्तों का वैक्सीनेशन कराये जाने हेतु निर्देशित किया जाए।

पालतु कुत्तों का लाईसेंस जारी किया जाए। साथ ही जपानी इसेफेलाईटीस मस्तिष्क ज्वर (जेई) टीकाकरण के संबंध में जानकारी दी गई। जिसमें जेई के लक्षण, बचाव के उपाय एवं प्रचार-प्रसार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

बैठक में सरदार मालवीय अध्यक्ष जनपद पंचायत महू, पंकज दरोठिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत महू, मोहन सोनी प्रोग्राम ऑफिसर आदिवासी विकास, एम.एस बामनिया बीईओ, अनुराग भारद्वाज बी. आर. सी., मोहन कुशवाहा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद मानपुर, वीरेन्द्र सिंग राठौर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद महूगांव, सतीष अग्रवाल कार्यालय अधीक्षक छावनी परिषद महू, डॉ पियूष तिवारी मुख्य विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, डॉ योगेश सिंगारे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल महू, योगेश सोलंकी विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, अशोक निकम ब्लाक मीडिया ऑफिसर उपस्थित थे।