Weather Update : शीतलहर की चपेट में हरियाणा समेत ये राज्य, सर्दी से ठिठुर रहे लोग

Pinal Patidar
Published on:

Weather Update: देशभर के कई राज्यों में शीतलहर (Cold Wave) का कहर लगातार जारी है। साथ ही हरियाणा समेत कई राज्य भी शीत लहर की चपेट में आ गए है। दिन हो या शाम या फिर रात ही क्यों न हो बर्फीली हवा चलने से सामान्य जन जीवन पर प्रभाव पड़ा है और लोग शाम होने के पहले ही घरों में दुबक रहे है। शीत लहर के चलते हरियाणा समेत कई राज्यों में 4 फरवरी तक इससे निजात मिलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की माने तो हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत मध्य भारत और उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश क्षेत्रों में 30 जनवरी तक शीत लहर ऐसे ही बनी रहेगी। IMD बुलेटिन की माने तो, 30 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि, इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

Also Read – जितनी बयानबाजी उतना ही लाल टोपी का क्रेज

इसी को देखते हुए 29 जनवरी से 4 फरवरी के बीच जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, पूरे जम्मू-कश्मीर और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी की उम्मीद भी है। वहीं जानकारी के लिए बता दें अगले 24 घंटों में पूरे मध्य प्रदेश में और अगले चार दिनों यानि 1 फरवरी तक अलग-अलग इलाकों में भीषण शीत लहर चलेगी। मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक के अनुसार अभी इसी तरह मौसम ठंडा बना रहेगा। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। साथ ही कहा गया कि अधिक समय तक ठंड के सीधे संपर्क में नहीं रहें। गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलें।

इसके अलावा यह भी बताया गया कि सागर, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, भोपाल, रायसेन, सीहोर, बैतूल, धार, इंदौर, खंडवा, खरगोन, उज्जैन और बालाघाट और सीधी जिलों में बहुत ही ज्यादा ठंडा बना रहेगा।

Also Read – UP : हाथ का साथ छोड़कर साइकिल पर सवार होंगे बब्बर !