गोवा। गोवा विधानसभा चुनाव (Goa assembly elections) से पहले बीजेपी (BJP) को एक और तगड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि, गोवा (Goa) के पूर्व सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर (Former CM Laxmikant Parsekar) ने भारतीय जनता पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि, लक्ष्मीकांत पारसेकर ( Laxmikant Parsekar) राज्य में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार थे लेकिन बावजूद इसके उन्हें आगामी विधानसभा चुनावों के लिए टिकट नहीं दिया गया।
ALSO READ: अखिलेश ने यूपी में बजाया चुनावी वादों का झुनझुना
जिसके बाद अब टिकट कटने से लक्ष्मीकांत पारसेकर (Laxmikant Parsekar) नाराज नजर आए जिसकी वजह से ही उन्होंने इस्तीफे का ऐलान किया है। वहीं, अब लक्ष्मीकांत पारसेकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है। आपको बता दें कि लक्ष्मीकांत गोवा के पूर्व सीएम होने के साथ-साथ बीजेपी के घोषणापत्र कमेटी के चेयरमैन भी हैं। वहीं उल्लेखनीय है कि, पारसेकर से पहले पूर्व सीएम और दिवंगत नेता मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के बेटे ने भी बीजेपी छोड़ने का ऐलान किया था। बीजेपी को लगातार झटके पर झटके मिलते जा रहे है।
Former Goa chief minister and senior BJP leader Laxmikant Parsekar, who was denied ticket by the party for the upcoming state Assembly elections, said he will resign from the ruling party.
(File pic) pic.twitter.com/04XwVJ2YwO
— ANI (@ANI) January 22, 2022
ALSO READ: IPL 2022: महामारी के चलते मार्च में हो सकता है IPL, BCCI बना रही ये खास प्लान
वहीं अब पार्टी से दो बड़े नेताओं के इस्तीफे के बाद बीजेपी (BJP) को काफी बड़ा नुक्सान भी उठाना पड़ सकता है। अब गोवा में बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हालांकि दोनों की नाराजगी एक ही बताई जा रही है कि, बीजेपी ने दोनों नेताओं को उनकी परंपरागत सीट से टिकट नहीं दिया था। आपको बता दें कि, गोवा में बीजेपी (BJP) की स्थिति मजबूत बनाने में दिवंगत मनोहर पर्रिकर और लक्ष्मीकांत पारसेकर की मेहनत को काफी अहम माना जाता है। लेकिन बावजूद इसके बीजेपी ने इन दोनों ही नेताओं के योगदान को नजरअंदाज किया। हालांकि यह फैसला पार्टी के ही कई नेताओं को समझ नहीं आ रहा है।