Indore News: कृषि विभाग के कर्मचारियों पर गिरी गाज, लापरवाही बरतने पर हुए निलंबित

Share on:

इंदौर 6 दिसम्बर, 2021
अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर कृषि विभाग के तीन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। यह कार्रवाई कलेक्टर श्री मनीष के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर द्वारा की गई है। जिन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है, उनमें उर्वरक बीज कीटनाशी निरीक्षक आर.एस. तोमर तथा एस इजारदार और सहायक रविकांत वर्मा शामिल है। श्री बेडेकर ने बताया कि इसके साथ ही दो सहायक संचालकों विजय जाट और गोपेश पाठक को शोकाज नोटिस दिये गये है।

ALSO READ: Indore: अपर आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक, कम्पाउंडिंग के संबंध में दिए आदेश

उन्होंने बताया कि इन कर्मचारियों द्वारा उर्वरकों की जांच के लिये सेंपल लेने के संबंध में अपने पदीय कर्तव्यों का भली भाति निर्वहन नहीं किया गया और लापरवाही बरती गई। इनको उर्वरक के सैम्पल केंद्रों से लेने थे पर इनके द्वारा रेल्वे रेक पर जाकर सीधे सैम्पल लिये हैं जो अनुचित प्रक्रिया है। निलंबन अवधि में तीनों कर्मचारियों का मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय रहेगा।