Corona: तेलंगाना के बाद अब देहरादून में तेज हुआ कोरोना, संक्रमण की चपेट में आए कई अफसर

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: November 26, 2021

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (Corona) का कहर एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के संक्रमण में खतरा थोड़ा कम जरूर हुआ है. लेकिन वेरिएंट के लगातार बदलाव के चलते एक बार फिर चिंता बढ़ गई है. इस समय देशभर में कोरोना का कहर तेज होता दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़े – संविधान दिवस समारोह में PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- फॉर द फैमिली, बाय द फैमिली

फ़िलहाल अभी तक तीसरी लहर ने देश में दस्तक नहीं दी है. लेकिन, तेजी से शिकार होते आ रहे नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. हाल ही में खबर सामने आ रही है कि तेलंगाना के एक स्कूल में आठ बच्चों के संक्रमित होने की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, यह स्कूल Khammam जिले में स्थित है, जहां कुल 185 छात्र पढ़ते हैं.

यह भी पढ़े – Share Market: शेयर बाजार में गिरावट का तूफ़ान! 1300 अंक टूटा सेंसेक्स

स्कूल प्रशासन ने बताया है कि टीचर से लेकर हर दूसरे स्टाफ तक, सभी का टेस्ट किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले तेलंगाना के ही एक स्कूल में करीब 28 छात्र कोरोना की चपेट में आ गए थे. जिसके बाद तत्काल स्कूल बंद करवा दिया गया.