इंडेक्स मेडिकल अस्पताल का केंद्रीय मंत्री ने किया दौरा, मरीजों से की बातचीत

Akanksha
Updated on:

इंदौर (Indore)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक (Dr. Virendra Kumar Khatik) ने इंडेक्स मेडिकल कॉलेज (Index Medical College) एवं अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों, पीजी डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से स्वास्थ्य के बारे में बात की। वे इंडेक्स अस्पताल में मौजूद सभी तरह स्वास्थ्य सम्बंधित सुविधाओं से संतुष्ट नजर आए। मंत्री जी ने शासन की योजनाओं के अंतर्गत इलाज करवा रहे मरीजों से भी बातचीत की। इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया एवं वाइस चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया ने केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक का स्वागत किया और उन्हें अस्पताल में आने के लिए धन्यवाद दिया।

ALSO READ: Indore News: जनजातीय सम्मेलन को लेकर अपार उत्साह, हजारों लोग होंगे शामिल

इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जी एस पटेल ने माननीय मंत्री महोदय डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक जी का स्वागत कर उन्हें मोमेंटो भेंट किया। मंत्री जी ने इंडेक्स अस्पताल और इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि “इंडेक्स अस्पताल में न सिर्फ इंदौर शहर के बल्कि ग्रामीण अंचलों के भी हजारों लोग बेहतर इलाज के लिए आते हैं। मुझे यहां के मेडिकल स्टाफ और उपलब्ध सुविधाओं को देखकर प्रसन्नता हुई है। जरूरतमंद मरीजों को बेहतर उपचार प्रदान करने के लिए मैं सभी स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद देता हूँ।”

केंद्रीय मंत्री जी के आगमन पर इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जी एस पटेल, डॉ दीप्ती सिंह हाड़ा, डॉ अजय सिंह ठाकुर, डॉ चित्रा खिरबढ़कर, एडिशनल डायरेक्टर श्री आर सी यादव, श्री नितिन कोतवाल, पीजी स्टूडेंट्स, मेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ आदि ने स्वागत किया।