MP Power Management Company में वार्षि‍क वेतन वृद्ध‍ि एर‍ियर्स, राश‍ि के आदेश जारी

Akanksha
Published:

जबलपुर, 2 नवम्बर। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमि‍टेड (MP Power Management Company Limited) द्वारा कंपनी में कार्यरत कार्म‍िकों को सातवें वेतनमान में 8 प्रतिशत व छठे वेतनमान के वेतन बैंड एवं ग्रेड पे के योग पर 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने के आदेश जारी कर दिए हैं। कार्मिकों को देय वार्ष‍िक वेतन वृद्ध‍ि के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई दर की राश‍ि का भुगतान दीपावली के पूर्व किया जाएगा।

जारी आदेश के अनुसार सातवें वेतनमान में कार्मिकों को वर्तमान में मूल वेतन पर माह अक्टूबर 2021 से 8 प्रतिशत अतिरि‍क्त महंगाई भत्ता देय होगा। उन्हें कुल 20 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। इसी प्रकार छठे वेतनमान में वेतन बैंड में वेतन व ग्रेड पे के योग पर कार्मिकों को माह अक्टूबर 2021 से 17 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता देय होगा। उन्हें कुल 171 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।

पावर मैनेजमेंट कंपनी के कार्मिकों को वार्ष‍िक वेतन वृद्ध‍ि एरियर्स की देय राश‍ि का भुगतान नवम्बर 2021 के वेतन के साथ प्रारंभ करते हुए 6 समान किश्त में किया जाएगा। 1 मार्च 2022 के पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके अथवा होने जा रहे कार्मिकों को एरियर्स की देय राश‍ि का भुगतान एकमुश्त किया जाएगा।