राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को आज़ादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। हजरतगंज स्थित नेताजी सुभाष चौक पर हुए आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की और नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्रता संग्राम के सबसे तेजस्वी सेनानियों में रहे, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए क्रांति का मार्ग चुना।
उनके “तुम मुझे रक्त दो, मैं तुम्हें स्वतंत्रता दूंगा” और “दिल्ली चलो” जैसे ओजस्वी आह्वान ने पूरे देश में राष्ट्रभक्ति की अलख जगाई। सीएम योगी ने कहा कि भारत के भीतर और विदेशों में रहते हुए नेताजी द्वारा दिया गया योगदान इतिहास में सदैव अमर रहेगा।









