महाकाल की नगरी उज्जैन में फिर भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने बस में लगाई आग, घरों में किया पथराव

Author Picture
By Raj RathorePublished On: January 23, 2026
Ujjain Voilance

Ujjain Voilence : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के तराना क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनी हुई है। गुरूवार शाम को शुरू हुए विवाद ने आज शुक्रवार को हिंसक रूप ले लिया है। उपद्रवियों द्वारा एक मंदिर पर पथराव और एक बस में आग लगाए जाने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। पुलिस और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन माहौल अभी भी संवेदनशील है।

उपद्रवियों द्वारा की गई हिंसा के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने कड़ा रुख अपनाया है। कार्यकर्ताओं ने स्थानीय थाने का घेराव किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

सीसीटीवी में कैद हुई पत्थरबाजी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तनाव की शुरुआत मंदिर पर पथराव की घटना से हुई। सीसीटीवी फुटेज में कुछ युवक पथराव और हमला करते हुए दिखाई दिए हैं। उपद्रवियों ने न केवल धार्मिक स्थल को निशाना बनाया, बल्कि सार्वजनिक और निजी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपद्रवियों ने एक बस को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा एक दुकान में भी आगजनी की गई। इन घटनाओं के बाद से ही इलाके में डर और गुस्से का माहौल है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

आरोपियों के घर तोड़ने की मांग

घटना से नाराज हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने का घेराव करते हुए आरोपियों के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। उनका कहना है कि जिस तरह से योजनाबद्ध तरीके से बस फूंकी गई और मंदिर पर पत्थर फेंके गए, वह बर्दाश्त के बाहर है।

प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। फिलहाल, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है, लेकिन स्थानीय लोगों का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है। पूरा बाजार बंद है और लोग आरोपियों की गिरफ्तारी का इंतजार कर रहे हैं।