इंदौर – दिनांक 1 नवंबर 2021- उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे वाहन चोरी करने वाले अपराधियो की पतारसी एवं धरपकड़ करने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री शशिकान्त कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक श्री निहित उपाध्याय ने थाना प्रभारी हीरानगर श्री सतीश पटेल को अपने क्षेत्र में वाहन चोरी करने वाले बदमाशो की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया था। उक्त निर्देशो के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना हीरानगर द्वारा वाहन चोरी करने व उसकी खरीद फरोख्त करने वाले 01 बदमाश को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की।
इसी कड़ी में कार्यवाही करते हुये दिनांक 31/10/2021 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल बेचने की फिराक में खडा है, जो संदिग्ध लग रहा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुये थाना हीरानगर की बीट में लगे आरक्षको को तत्काल मुखबिर के बताये गये स्थान पर रवाना किया गया एवं मुखबिर के बताये हुये हुलिये से अवगत कराया गया। मुखबिर के बताये गये हुलिये अनुसार 01 व्यक्ति मोटर सायकल के साथ खड़ा था जिससे उक्त गाड़ी के दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ करते घबराकर कभी कुछ कभी कुछ जवाब देने लगे। उक्त वाहन के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी द्वारा उक्त मोटर सायकल चोरी करना बताया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 मोटर सायकल को विधिवत जप्त कर थाने लाया गया। आरोपी के पास से जप्त वाहन का मिलान करते थाना हीरानगर के अपराध क्रमांक 759/21धारा 379 भादवि में चोरी होना पायी गयी है। आरोपी से उक्त घटना के अतरिक्त अन्य घटनाओ के संबंध मे भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य चोरी की घटनाओ के भी खुलासा होने की संभावना है।
गिरफ्तार आरोपियो का विवरण-
1- पप्पू उर्फ सुरेश पिता अरूण गुजराती उम्र 20 साल निवासी अम्बा वाली गली कष्ट निवारक नगर थाना राजेन्द्र नगर जिला इन्दौर।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री सतीश पटेल व टीम के सहायक उप निरी. किशनलाल, आर. चेतन सिसौदिया, आर. रवीशंकर पाल, आर. कुणाल गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही ।