उज्जैन : उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ( Anil Ferozia) की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में शासकीय संस्थाओं एवं प्रायवेट दुकानों में रखे उर्वरक को किसानों में तत्काल वितरण करने के निर्देश दिये गये। स्टॉक होने पर भी किसानों को खाद न देने वाले प्रायवेट दुकानदारों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। यूरिया आदि खाद का दो दिन में किसानों को वितरण करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये गये हैं।
बैठक में सांसद फिरोजिया ने नर्मदा घाटी परियोजना, अमृत मिशन, स्मार्ट सिटी, नगर निगम, जिला शहरी विकास अभिकरण, श्रम, स्कूल शिक्षा, जिला पंचायत, जल संसाधन, पीएचई, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, पर्यटन, विद्युत, उज्जैन विकास प्राधिकरण, खाद्य एवं आपूर्ति के विभागों के विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। सांसद ने निर्देश दिये हैं कि उज्जैन शहर में टाटा कंपनी के द्वारा किये जा रहे सीवरेज लाइन कार्य को समय-सीमा में व्यवस्थितपूर्ण किया जाये। जिस क्षेत्र में कार्य चल रहा है, वहां पर कार्य प्रारम्भ करने का दिनांक एवं कार्य की समाप्ति की अवधि का उल्लेख करते हुए बोर्ड लगाया जाये और समय-समय पर नगर निगम आयुक्त इसकी मॉनीटरिंग करें।
कलेक्टर आशीष सिंह ने इस सम्बन्ध में नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये हैं कि उक्त कार्य की माइक्रो प्लानिंग के साथ सम्बन्धित कंपनी से कराया जाये, ताकि क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार की कठिनाई न आने पाये। शहर में जहां रोड खुदे हैं, उन्हें दीपावली के पहले कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये हैं कि वे 9 नवम्बर को टाटा कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक करें। बैठक में बताया गया कि अमृत मिशन के अन्तर्गत किये जा रहे सीवरेज योजना के कार्य में घर से निकलने वाला ब्लेक एवं ग्रे वाटर को हाऊसहोल्ड कनेक्शन के द्वारा हाऊस चेम्बर में लेकर मेन लाइन से जोड़ने का दायित्व टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के अनुबंध में है। वर्तमान में हाऊसहोल्ड कनेक्शन का कार्य सूरज नगर एवं अलखनन्दा नगर से प्रारम्भ किया गया है।
इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये हैं। इसी योजना के तहत नागदा नगर सीमा में डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क अन्तर्गत कार्य को समय-सीमा में पूरा करने के लिये कहा गया। सांसद अनिल फिरोजिया ने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत प्रस्तावित रूद्र सागर शिखर दर्शन प्रोजेक्ट, विक्रम विश्वविद्यालय संग्रहालय रिनोवेशन एवं उसके विकास कार्य, थ्रीडी/4के प्रोजेक्शन सिस्टम सहित प्लेनेटोरियम का अपग्रेड कार्य, मृदा एवं अन्य स्थलों हेतु पर्यटकों हेतु ऑडियो गाईड सुविधा, मृदा एवं महाकाल मन्दिर हेतु वीडियो सर्विलेंस सिस्टम, महाराजवाड़ा भवन संरक्षण तथा विकास, रामघाट सौंदर्यीकरण, रूद्र सागर लेक जीर्णोद्धार, पब्लिक रिलेशन एजेन्सी एवं रूद्र सागर पैदल ब्रिज के कार्यों की विस्तार से समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
सांसद फिरोजिया ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि स्मार्ट सिटी के तहत ब्राण्ड महाकाल योजना के अन्तर्गत महाकाल मन्दिर की आरती आदि का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु हवाई अड्डों एवं प्रमुख स्थलों पर बोर्ड लगाया जाये। स्मार्ट क्लासेस, मध्याह्न भोजन, पीने के पानी के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। सिंहस्थ में क्रय किये गये ई-रिक्शाओं को नियमानुसार सम्बन्धित जरूरतमन्द व्यक्तियों को वितरित किये जायें। बैठक में उज्जैन विकास प्राधिकरण के द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा अनुरूप झुग्गीमुक्त भारत के तहत गरीबों के लिये योजना बनाई जाकर जरूरतमन्दों को मकान उपलब्ध कराये जायें। चिन्तामन जवासिया क्षेत्र को प्रोजेक्ट में जोड़कर मास्टर प्लान तैयार कराने पर भी विचार किया गया।
सांसद फिरोजिया ने कहा कि एमआर-5 से आगर रोड तक रतन एवेन्यु कॉलोनी के सामने नाला निर्माण की कार्यवाही की जाये और स्वच्छ भारत मिशन एवं सड़क हादसे को देखते हुए तत्काल निर्माण कराये जाने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये। बैठक में नगर निगम के द्वारा वैध कॉलोनियों में जिनमें पार्ट भूखण्ड का नक्शा पास न होने की स्थिति में अवैध निर्माण कार्य किये जा रहे हैं, ऐसे भवनों को चिन्हित किया जाकर आवश्यक ठोस कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। बैठक में श्रम विभाग के द्वारा किये जा रहे मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल एवं संबल योजना के लम्बित प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश दिये। बैठक में शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान सांसद ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये कि बच्चों की फीस के सम्बन्ध में किसी प्रकार के गंभीर मामले हो तो वे अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवा कर समस्या का निदान अनिवार्य रूप से किया जाये।
बैठक में जिला पंचायत के अन्तर्गत मनरेगा के तहत सुदूर सम्पर्क/खेत सड़क के कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि प्रगतिरत सड़कों का निर्माण समय-सीमा में पूर्ण कर लिया जाये। बैठक में अवगत कराया कि जिले में 2019 से 2021-22 तक कुल 154 खेत सड़क स्वीकृत हुई है। इनमें अभी तक 35 सड़कों का कार्य पूर्ण हुआ है और 225 सड़कों का कार्य प्रगतिरत है एवं 8 सड़कों का कार्य अप्रारम्भ है। बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान सांसद ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि जिले में पुराने छोटे-बड़े तालाबों की रिपेयरिंग का कार्य किया जाये, ताकि जल की निकासी न हो सके।
जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया ने अवगत कराया कि ग्राम बामोरा के तालाब का पानी तुरन्त खाली कर दिया जाता है, जबकि शासकीय जमीन तक का पानी खाली न किया जाये, बाकी शेष निजी भूमि पर भरे हुए पानी की निकासी की जाये। कलेक्टर आशीष सिंह ने इस सम्बन्ध में जिला पंचायत सीईओ एवं जल संसाधन विभाग के ईई को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने इंजीनियरों को नियुक्त कर तीन-चार दिनों में अलग-अलग स्थानों के तालाबों की मॉनीटरिंग समय-समय पर करें। बैठक में सेवरखेड़ी मध्यम परियोजना के कार्य को भी प्राथमिकता के साथ कराया जाना सुनिश्चित करने के लिये शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये गये।
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल जीवन मिशन की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वह समय-समय पर मॉनीटरिंग करें। बैठक में बताया गया कि जिले में जल जीवन मिशन के तहत 173 योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। इनमें से अभी तक 48 पूर्ण हो चुकी है और 96 स्थानों पर कार्य प्रगति पर है। 29 स्थानों पर टेण्डर लगाये जा चुके हैं और शीघ्र कार्य प्रारम्भ किये जायेंगे। जिले में अभी तक उक्त योजना के तहत 35 हजार घरों में नल कनेक्शन दिया जाना था। इसमें से अभी तक नौ हजार से अधिक घरों में नल कनेक्शन लगाये जा चुके हैं। बैठक में ग्रामीण बसाहटों के अन्तर्गत 100 नलकूपों के लक्ष्य के विरूद्ध 92 नलकूपों का कार्य पूर्ण हो चुका है।
110 लक्ष्य के विरूद्ध 109 स्थापित सिंगल फेज मोटर पम्प लगाये जा चुके हैं। बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वीकृत सड़कों की गारंटी अनुसार खराब सड़कों को शीघ्र दुरूस्तीकरण किया जाये। सांसद निधि से स्वीकृत सड़कों के लिये भूमि पूजन हेतु जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उनसे भूमि पूजन कराया जाना सुनिश्चित करें। जिनके द्वारा कार्य स्वीकृत हुआ है उन्हीं जनप्रतिनिधि को बुलाकर भूमि पूजन कराया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में मप्रपक्षेत्रविवि कंपनी लिमिटेड के द्वारा भारत सरकार की आईपीडीएस योजना अन्तर्गत स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट के तहत उज्जैन शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर स्थापित किये जा रहे हैं। सांसद ने नाराजगी प्रकट करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि हाल ही में स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान एक उपभोक्ता के घर में आग लग गई, जिससे उसे काफी नुकसान हुआ है। कंपनी के अधिकारी को बुलवा कर कलेक्टर सम्बन्धित उपभोक्ता को नियमानुसार क्षतिपूर्ति दिलवायें।
बैठक में विधायक पारस जैन ने नाराजगी प्रकट करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि गरीब उपभोक्ताओं के यहां विद्युत देयक की राशि अधिक आ रही है। स्मार्ट मीटर लगाने के उपरान्त आंकलित खपत में ज्यादा होने से उपभोक्ता नाराज हैं। विधायक जैन ने निर्देश दिये कि फ्लाइंग स्कॉड को निर्देशित किया जाये कि वे सही काम करें, अन्यथा सम्बन्धितों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। वास्तविक विद्युत देयक आना चाहिये। प्रमुख-प्रमुख समस्याओं को ठीक किया जाये, ताकि उपभोक्ताओं में नाराजगी न उत्पन्न हो। जनप्रतिनिधियों ने बैठक में कहा कि पात्रता पर्ची वाले हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायें।
इस हेतु झोनवार शिविर आयोजित कर उनके आयुष्मान कार्ड बनाये जायें। इस सम्बन्ध में कलेक्टर आशीष सिंह ने उक्त कार्य शीघ्र कराये जाने हेतु आश्वस्त किया। विधायक जैन ने अधिकारियों के समक्ष प्रमुख-प्रमुख बिन्दुओं से अवगत कराया। इसमें महिदपुर तहसील के ग्राम भीमाखेड़ा में शासकीय भूमि पर कब्जा किया है, उसे शीघ्रता से हटाया जाये। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में सम्बन्धित तहसील के अनुविभागीय अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने एकमत होकर कहा कि कार्तिक मेला प्रारम्भ कराया जाये। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि शीघ्र नई गाईड लाइन आने वाली है। उसके आधार पर कार्तिक मेले पर निर्णय लिया जायेगा। बैठक में भैरवगढ़ जेल अधीक्षक उषा राज ने अवगत कराया कि बड़नगर रोड के समीप खेड़ापति हनुमान मन्दिर के पास खुली जेल (नवजीवन आश्रम) खोलने की मंजूरी शासन से मिल गई है। इस सम्बन्ध में एक करोड़ रुपये का बजट भी प्राप्त हो चुका है। इसी तरह बन्दी के परिजनों के लिये बैठक हेतु मुलाकात कक्ष की भी मंजूरी के साथ पेट्रोल पम्प खोलने की भी कार्यवाही होना है।
इस सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। खुली जेल का निर्माण पीआईयू के द्वारा किया जायेगा। बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ अंकिता धाकरे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।