Indore News :गुमशुदा 17 वर्षीय बालक को पुलिस थाना कोतवाली ने चंद दिनों में किया दस्तयाब

Akanksha
Published on:

इंदौर  (Indore News) : इन्दौर जिले में गुमशुदा/अपह्त बालक/बालिकाओं, व्यक्तियों की दस्तयाबी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर ) मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन 1 जयवीर सिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली ने गुमशुदा एक 17 वर्षीय नाबालिक बालक चंद दिनों में ढूंढने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली पर दिनांक 02.10.2021 को अपराध क्रमांक 245 धारा 363 भादवि. में फरियादी संजय ने रिपोर्ट किया कि उसका 17 वर्षीय बेटा कॉस्मेटिक दुकान नई बागङ पर काम करता है । वह सुबह काम पर निकला पर शाम को घर नहीं लौटा । कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे बेटे को बहला फुसलाकर ले गया है की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त घटना में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई जो लगातार तलाश पतासाजी के दौरान अपहृत बालक संजय सेतु पुल के नीचे बैठा मिला जिससे पूछताछ करने पर बताया कि दुकान मालिक ने इसे 100000 रु. किसी अन्य को देने के लिए दिए थे जो कुछ पैसे इससे खर्च हो गए ।

इसे लगा कि इसके माता-पिता डांटेंगे तो यह घर छोङकर इलाहाबाद चला गया था। इंदौर वापस आने पर जिसे दिनांक 18.10.2021 को दस्तयाब किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सेंट्रल कोतवाली निरी अशोक पाटीदार, उपनिरीक्षक अनुराधा लोधी, प्र.आर.66 संजय पाण्डेय, महिला आरक्षक क्रमांक 4249 योगिता की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।