Indore News : संपत्तिकर बकाया होने पर शॉप एवं आफिस सील करने की कार्यवाही

Akanksha
Published on:

इंदौर (Indore News) : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा विगत दिवस बैठक ले कर राजस्व विभाग की समीक्षा की गई थी जिसमें बड़े बकायेदारों के विरुद्ध संपत्ति जब्ती एवं कुर्की करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे ।

आयुक्त के निर्देश के क्रम में अपर आयुक्त भव्या मित्तल के निर्देशन में जोन क्रमांक 8 के जोनल अधिकारी एवं सहायक राजस्व अधिकारी परागी गोयल द्वारा कार्यवाही करते हुए झोन क्र 08 वार्ड क्र 36 में खाता क्र 1001010667 नाम गोपाल दिनेश पिता लक्ष्मीनारायण पता खसरा क्र 58/2 द एम्प्रेस ग्राम निपानिया पर वर्ष 2020-21 तक का संपत्तिकर रुपये 793604 बकाया होने से विगत दिवस कार्रवाई करते हुए शॉप एवं मार्केटिंग आफिस सील करने की कार्यवाही की गई।