तीन दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आएंगे सिंधिया, करेंगे विकास कार्यों का उद्धघाटन

Akanksha
Published on:
jyotiraditya sindhiya

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 14 अक्टूबर को ग्वालियर के तीन दिवसीय प्रवास पर आयेंगे। श्री सिंधिया इस दिन प्रात: लगभग 8.15 बजे विमान द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया प्रात: 8.45 बजे गोला का मंदिर स्थित एमआईटीएस पहुँचकर बैठक लेंगे। इसी कड़ी में प्रात: 10.15 बजे जिला चिकित्सालय मुरार पहुँचकर आईसीयू एवं ऑक्सीजन प्लांट का उदघाटन करेंगे। साथ ही सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।

ALSO READ: IIM इंदौर ने किया एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया लिमिटेड के साथ LOI पर हस्ताक्षर

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया इसके बाद ग्रामीण अंचल के भ्रमण पर जायेंगे और दोपहर 12 बजे डबरा विकासखण्ड के ग्राम टेकनपुर पहुँचकर टेकनपुर व घाटीगांव विकासखण्ड के कांसेर में जल जीवन मिशन के तहत हुए पेयजल कार्यों का उदघाटन करेंगे। इसके पश्चात अपरान्ह लगभग पौने 2 बजे कलेक्ट्रेट पहुँचकर संबंधित अधिकारियों की बैठक में विकास कार्यों खासतौर पर टूरिज्म डवलपमेंट प्लान और शहर के पेयजल आपूर्ति व वितरण प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे। श्री सिंधिया सायंकाल 5 बजे बैजाताल मोतीमहल के समीप स्थित आर्ट क्राफ्ट एण्ड डिजाइन सेंटर का जायजा लेने पहुँचेंगे।

इसके बाद सायंकाल 5.30 बजे चेम्बर ऑफ कॉमर्स जायेंगे। इसी कड़ी में सायंकाल लगभग पौने 7 बजे मानस भवन फूलबाग पहुँचकर दुर्गा पूजा में शामिल होंगे। श्री सिंधिया 14 अक्टूबर को ग्वालियर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया 15 अक्टूबर को दशहरा कार्यक्रम में शामिल होंगे और ग्वालियर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। श्री सिंधिया 16 अक्टूबर को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद दोपहर 12.20 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचकर वायुमार्ग से नईदिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।