जहरीली शराब बनाने वालों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही, एक आरोपी गिरफ्तार

Akanksha
Published on:

इंदौर ( Indore News ) :शहर में अवैध शराब के निर्माण एवं क्रय-विक्रय तस्करी करनें वालों पर अंकुश लगाने एवं इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर मनीष कपूरिया द्वारा अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये है।

उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) आशुतोष बागरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन – 03 जिला इन्दौर शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा निहित उपाध्याय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा अवैध/ जहरीली शराब बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ्त में लिया है।

दिनांक 12.10.2021 को पुलिस थाना परदेशीपुरा पुलिस टीम को ईलाका भ्रमण के दौरान गली न. 03 सर्वहारा नगर इन्दौर पर विश्वसनीय सूचना मिली कि एक व्यक्ति सुगनीदेवी कालेज ग्राउण्ड मे एक केन में शराब लेकर कही ले जाने के लिये खडा है। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए तत्काल मौके पर पहुचें तो बताये हुलियें का एक व्यक्ति प्लास्टिक की सफेद केन लिये खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेरा बन्दी कर पकडा।

पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर उसके पास एक सफेद केन में 05 लीटर जहरीली मटमैले रंग की शराब भरी मिली। साथ ही पेंट की जेब में 100 ग्राम नीला थोथा एवं 100 ग्राम यूरिया खाद मिली, जिससे वह शराब जहरीली बनाने का संदेह होने पर पकड़ा गया। व्यक्ति का नाम पता एवम शराब रखने के संबंध मे लायसेंस पूछा तो नही होना व अपना नाम लोकेश उर्फ रिंकु पिता प्रहलाद सेन उम्र 36 साल निवासी 171/2 नन्दानगर इन्दौर का होना बताया।

तब इसके कब्जे से अवैध शराब एवम नीला थोथा व यूरिया खाद 100-100 ग्राम जप्त कर, आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. पंकज द्विवेदी, का.वा. प्रआर. 1210 रोशन यादव, का.वा.प्रआर .919 आशिष, आर. 2015 भोला यादव व आर. 212 गौरव शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।