Indore पुलिस की गिरफ्त में फरार अपराधी, हत्या का दर्ज है प्रकरण

Akanksha
Published on:

इंदौर -दिनांक 12 अक्टूबर 2021- जिले में गंभीर अपराधों पर अंकुश लगाने एवं इनमें संलिप्त बदमाशों की धरपकड़ हेतु विशेष कार्य योजना के तहत कार्यवाही के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेशचंद जैन द्वारा थाना खुडैल पर पंजीबद्ध हत्या के अपराध के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया था । इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पुनीत गेहलोत एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अजय वाजपेयी द्वारा लगातार थाना प्रभारी खुडैल को योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

ALSO READ: Indore: क्राइम ब्रांच ने करोड़ों की MD के साथ अहमदाबाद से पकड़ा आरोपी

उक्त निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 09.10.2021 को थाना खुडैल पर पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 521/21 धारा 302 भादवि में आरोपीगण को गिरफ्तार करने के लिए थाना प्रभारी खुडैल द्वारा एक टीम गठित की गई थी। टीम के द्वारा आरोपियों की पतारसी करते हुए दिनांक 12.10.2021को थाना प्रभारी खुडैल के नेतृत्व में उत्कृष्ट व्यावसायिक दक्षता का प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की घेराबंदी कर घटना से संबंधित आरोपी गण 1. गोविंद उर्फ गोविंदा पिता मांगीलाल राठौर उम्र 22 साल निवासी ग्राम तुमड़ीखेड़ा थाना सतवास जिला देवास हाल कपालिया खेड़ी थाना खुडैल जिला इंदौर एवं 2. पप्पू उर्फ सूरज नेता सुखराम राठौर उम्र 20 साल निवासी ग्राम तुमड़ीखेड़ा थाना सतवास जिला देवास हाल कपालिया खेड़ी थाना खुडैल जिला इंदौर को गिरफ्तार किया गया और घटना में प्रयुक्त हथियार जप्त किया गया। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खुडैल निरीक्षक महेंद्र सिंह भदोरिया, उपनिरीक्षक प्रशांत उपाध्याय, क.सउनि पवार ,क.प्रधान आरक्षक पावर सिंह, आरक्षक देवेंद्र एवं आरक्षक हरि की विशेष भूमिका रही।