Indore में लगे 11 स्वास्थ्य शिविर, 821 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Akanksha
Published on:

इंदौर 11 अक्टूबर, 2021
बाल अरोग्य संवर्धन कार्यक्रम अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 11 नवम्बर 2021, “बाल दिवस” के पूर्व जिला इन्दौर के कुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने के प्रयास किये जा रहे है। कार्यक्रम अंतर्गत 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2021 के बीच इन्दौर जिले की सभी परियोजनाओं में कुल 31 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार 11 अक्टूबर को 09 परियोजनाओ अंतर्गत 11 स्वास्थ्य शिविरों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उन्हें आवाश्यक दवाईयां प्रदाय की गयी। यह कैंप मांगीलाल चुरिया अस्पताल, मल्हारगंज अस्पताल, राजेन्द्र नगर स्वास्थ्य केन्द्र, एम.ओ.जी. लाईन हॉस्पिटल, बाणगंगा एन.आर.सी. हॉस्पिटल, मध्य भारत अस्पताल (महू). मानपुर स्वास्थ्य केन्द्र, देपालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौतमपुरा स्वास्थ्य केन्द्र एवं सांवेर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित किये गये।

ALSO READ: Indore: कलेक्टर की अपील, कोरोना में अनाथ होने वाले बच्चों को मिले मदद

महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य शिविरों में बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों व आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा अतिकुपोषित (एसएएम) एवं मध्यम कुपोषित (एमएएम) सहित कुल 821 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं 50 बच्चों को पोषण पुर्नावास केन्द्र में भर्ती करने हेतु रेफर किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण पश्चात जिले के सभी अतिकुपोषित बच्चों के प्रतिदिन घर जाकर उनके आहार की निगरानी की जायेगी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नियमित फॉलोअप से विशेष प्रयत्न कर बाल दिवस के पूर्व सभी कुपोषित बच्चो को सामान्य श्रेणी में लाने का प्रयास किया जायेगा।