Indore: PM आवास योजना के अंतर्गत नए विकसित क्षेत्रों में हुआ मेले का आयोजन

Share on:

नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल एवम् अपर आयुक्त सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशन मे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहर के नए विकसित हो रहे देवगुराड़िया क्षेत्र एवं सिलिकॉन सिटी राऊ बायपास पर आवास मेले का आयोजन दिनांक ८ से १० अक्टूबर को किया गया है |

देवगुराड़िया स्थित शिवालिक परिसर पर 2 BHK के रेडी पजेशन फ्लैट बहुत ही किफायती कीमत पर उपलब्ध है यह २ BHK फ्लैट मात्र 15 लाख रूपये में उपलब्ध है साथ में 2.67 लाख की सब्सिडी का फायदा भी है और निगम की और से पात्र हितग्राहियो को रजिस्ट्री खर्च में 45000/- तक की छूट दी जा रहे है | यहां हितग्राही तत्काल बुकिंग करके लोन सुविधा प्राप्त कर सकते है और रजिस्ट्री करके अपने सपने को साकार कर सकते है

ALSO READ: Indore: कम्पाउडिंग के लिए लगा शिविर, आज मिला अच्छा प्रतिसाद

सिलिकॉन सिटी राऊ बाईपास स्थित पलाश परिसर -1 प्रोजेक्ट भी पजेशन के नजदीक है | यहाँ १ bhk फ्लैट केवल ७.५ लाख और 2BHK फ्लैट केवल 15 लाख रु में उपलब्ध है | बेहतरीन सुविधाओं से सुसज्जित परिसर में फ्लैट आसपास की कॉलोनियों से ४०% काम कीमत में उपलब्ध है | साथ ही इंदौर शहर और पीथमपुर से डायरेक्ट कनेक्टिविटी भी है जिससे दोनों और के लोगो को फायदा है | आज दिनांक 10 अक्टूबर को 500 से अधिक व्यक्तियों द्वारा प्रोजेक्ट पर विजिट किया गया एवं 50 हितग्रहियों द्वारा तत्काल बुकिंग हेतु आगे की कार्यवाही भी की गयी | शिवालिक परिसर में अधिकांश फ्लैट्स की बुकिंग हो चुकी है एवं कुछ शेष इकाईओं ही उपलब्ध है |

दोनों परिसर में बाजार भाव से 40% कम कीमत पर उपलब्ध यह फ्लैट सर्वसुविधायुक्त है जहा पर लिफ्ट गार्डन बॉउंड्रीवाल पानी एवं सीवरेज ,कम्युनिटी हॉल , सिटी बस जैसी समस्त सुविधा उपलब्ध है | 1bhk पर रजिस्ट्री फ्री है साथ ही 2bhk पर 2.67 लाख की सब्सिडी भी है ग्राहको के द्वारा मिल रहे अच्छे प्रतिसाद एवं त्योहारो को देखते हुए दोनो ही परिसरो मे मेले का आयोजन 17 ऑक्टोबर् तक बड़ा दिया गया है उप्त जानकारी अपर आयुक्त द्वारा दी गई हैं