इंदौर (Indore News) : आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत प्राकृतिक जल स्त्रोतो के संरक्षण और जल संवर्धन के लिए देश के 46 स्थानों को सम्मिलित किया गया है इसमें देश के अन्य स्थानों के साथ ही इंदौर के सिरपुर तालाब और यशवंत सागर तालाब को भी शामिल करने के उद्देश्य निगम द्वारा जन जागृति अभियान शुरू किया गया है। इसी क्रम में इंदौर के सिरपुर तालाब व यशवंत सागर तालाब को प्राकृतिक जल स्त्रोतो के संरक्षण व जल संवर्धन हेतु आज जनजागृति अभियान चलाया गया, जिसमें जल स्त्रोतो के संरक्षण में योगदान देने वालो को वेटलैंड मित्र बनाया गया, जो कि शहर के अन्य नागरिको को जनजागृति अभियान के तहत जल संरक्षण के लिये प्रेरित करेगे।
सिरपुर तालाब कार्यक्रम के दौरान कार्यपालन यंत्री सुनील गुप्ता पर्यावरण हितैषी भालू मोढे, पूर्व पार्षद ज्योति तोमर, देवेंद्र सिंह रावत, भोपाल से आए विशेषज्ञ मनोज विश्वकर्मा, प्रतीक बारपात्रे, सुधींद्र शर्मा, शंकर लाल गर्ग एवं अन्य उपस्थित थे। इसी प्रकार से यशवंत सागर तालाब पर आयोजित कार्यक्रम में जीएसआईटीएस के पूर्व डायरेक्टर आरके श्रीवास्तव, वाटर वर्क्स एसोसिएशन के एनएम कुरेशी सचिव श्री खरे एवं आसपास की ग्राम पंचायत के सरपंच व अन्य उपस्थित थे।
कार्यपालन यंत्री सुनिल गुप्ता ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत प्राकृतिक जल स्त्रोतो के संरक्षण और जल संवर्धन के तहत अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश की 46 साईड में से एक भोपाल के भोज तालाब को जल संरक्षण व संवर्धन हेतु चयनित किया गया है, इसी क्रम में इंदौर के सिरपुर तालाब व यशवंत सागर तालाब को शामिल करने के उददेश्य से निगम द्वारा जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के तहत जल स्त्रोतो के संरक्षण में योगदान देने वाले वेटलेड मित्रो द्वारा नागरिको को तालाबो का जीवन में महत्व, जल स्त्रोतो की शुद्धता, तालाब में आने वाली पक्षियो और तालाब में रहने वाले जीवो की सुरक्षा के साथ ही जल स्त्रोतो के संरक्षण आदि को लेकर जागरूक किया जावेगा।